सिर्फ 18 दिन का समय शेष: अगले महीने से चलन में नहीं रहेंगे 2000 हजार के गुलाबी नोट
बैंक से धर्मस्थलों को मैसेज-30 से पहले दानपेटी जांच लें

इंदौर डेस्क :
2000 रुपए के नोट बदलवाने के लिए अब 18 दिन का समय बचा है। आरबीआई के अनुसार अब तक लगभग 93% नोट वापस बैंकों में जमा हो चुके हैं। इंदौर की बात करें तो जहां रहवासी क्षेत्रों की बैंकों में अब भी 10 से 15 नोट रोज 2000 के जमा हो रहे हैं वहीं व्यापारिक क्षेत्र की बैंकों में 100-200 नोट रोज जमा हो रहे हैं।
नोटबंदी की घोषणा के समय रहवासी क्षेत्रों की बैंकों में 1500 से 1700 के करीब 2000 के नोट रोज पहुंच रहे थे। व्यापारिक क्षेत्र की बैंकों में 3000 से 4000 तक 2000 के नोट पहुंच रहे थे। बैंक अधिकारियों के मुताबिक जब 2000 रुपए के नोटबंदी की घोषणा हुई थी तब व्यापारिक क्षेत्र में रोज 35-40 लाख रुपए तक बदलवाए जा रहे थे, अब यह आंकड़ा 2 से 4 लाख रह गया है।
- 19 मई 2023 को जारी हुआ था 2 हजार की नोटबंदी का सर्कुलर
- 23 मई 2023 से बैंक वापस ले रहे नोटों को
- 30 सितंबर 2023 है आखिरी तारीख नोट जमा कराने की
बिना किसी परेशानी के नोट वापसी हो रही
आरबीआई के इंदौर लीड बैंक मैनेजर सुनील कुमार ढाका ने बताया नोटों की वापसी बिना किसी परेशानी के हो रही है। भोपाल स्थित आरबीआई के करेंसी चेस्ट से बैंकों का परस्पर लेनदेन हो रहा है। पूरे प्रदेश से जो भी नोट जा रहे हैं वे सभी भोपाल पहुंच रहे हैं। व्यापारिक लेनदेन के अलावा आने वाले दिनों में कई ऐसे स्थानों से बैंकों में नोट जमा होने की संभावना है, जहां दानपेटियां हैं। धर्मस्थलाें में 30 सितंबर से पहले दानपेटियां खोलकर जांचने की हिदायत दी जा रही है, जिससे 2000 के नोट होने पर उन्हें सही समय पर जमा करवा सकें।
खजराना गणेश : 28-29 सितंबर को खुलेगी दानपेटी
खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया गणेश उत्सव समाप्त होने के बाद चतुर्दशी पर 28-29 सितंबर को दानपेटियां खोली जाएंगी। 2000 के नोट मिलने पर उन्हें बैंकों में जमा करवा दिया जाएगा।
रणजीत हनुमान :सितंबर अंत तक दानपेटी खोलेंगे
पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया मई में 17 से 19 तारीख तक दानपेटियां खोली थीं, तब 2000 के नोट गिनती के थे। इस बार अधिक संख्या में नोट मिलने की संभावना है, जिसे देखते हुए सितंबर अंत तक दानपेटियां खोलेंगे।