मध्यप्रदेश

MP सरकार का बड़ा फैसला: डिजिटल होंगे परिवहन चेकपोस्ट, टैक्स और डीएल बनाना आसान होगा

भोपाल डेस्क :

मप्र में भी परिवहन विभाग अब पूरी तरह डिजिटल होने जा रहा है। इसमें चेकपोस्ट से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस, टैक्स जमा कराने की व्यवस्था और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की मंजूरी से जुड़े बाकी सारे काम शामिल होंगे। परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा के बाद इसकी तैयारियों के आदेश जारी कर दिए गए।

परिवहन मंत्री ने कहा कि इस तैयारी के पीछे पूरे सिस्टम को पारदर्शी बनाने की कोशिश है। मैनुअल काम नहीं होगा। मंत्री ने कहा कि गुजरात मॉडल को इसलिए लागू किया जा रहा है, क्योंकि इससे अच्छी व्यवस्था नहीं है। पूरा होमवर्क कर लिया गया है। परिवहन चौकियां ऑनलाइन होने से जनता के साथ सरकार को भी फायदा होगा।

बताया जा रहा है कि बॉडी वार्म कैमरे पहनकर नाकों पर ड्यूटी करनी होगी। जल्द इसकी प्रक्रिया प्रारंभ होगी। चेक पोस्ट पर अवैध वसूली रोकने के लिए यह डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। चेकपोस्ट आटोमोटिव किए जाएंगे। पूरी प्रोसेस को ट्रांसपरेंट करेंगे। लोकसभा चुनाव के ठीक बाद पूरी प्रकिया लागू होगी। चैकपोस्ट पेपरलेस होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!