भोपाल

स्कूली शिक्षा में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” पढ़ाने वाला मप्र देश में पहला राज्य, ईएफए स्कूलों की “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” विषयक पुस्तकों का विमोचन

भोपाल डेस्क :

राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार ने आज मंत्रालय में मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित ईएफए (एजुकेशन फॉर ऑल) स्कूलों में प्रारंभ किए गए “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” विषय की कक्षा 8वीं एवं कक्षा 9वी की पुस्तकों का विमोचन किया। श्री परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित प्रदेश में कुल 53 स्कूलों में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” विषय प्रारंभ किया गया है। इसे फिलहाल कक्षा 8वीं एवं 9वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ किया गया है। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इन स्कूलों में 40 आधुनिक कंप्यूटर्स की इंटरनेट युक्त प्रयोगशाला भी स्थापित की गई हैं।

म.प्र. में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग दृढ़ संकल्पित है, इसके लिए आधुनिक तकनीकी विषयों के समावेश एवं अनुप्रयोग पर जोर दिया जा रहा है। श्री परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जहां ईएफए(एजुकेशन फॉर ऑल) विद्यालयों में कक्षा आठवीं और नौवीं में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” की कुल 240 घंटो की क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। सर्वसुविधायुक्त कंप्यूटर लैब की उपलब्धता से इस विषय की पढ़ाई में विद्यार्थियों को सुगमता हो रही है।

“आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस” जैसी नवीनतम तकनीक के साथ भारत को विश्व के समक्ष खड़े करने के लिए विद्यार्थियों को इसका रचनात्मक प्रयोग और मानव कल्याण की दिशा में उपयोग करना सिखाया जा रहा है, जिसमें यह पाठ्यक्रम अति उपयोगी साबित होगा। प्रदेश के स्कूली बच्चे इसे पढ़कर “भावनाओं की परख” करना सीख रहे हैं।

निदेशक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड श्री प्रभात राज तिवारी, सहायक निदेशक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड श्री आर के वैद्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!