मध्यप्रदेश

पूर्व विधायक ममता मीणा ने जयवर्धन को दिया चैलेंज: बोलीं- पूर्व सीएम के बेटे से हमारा कॉम्पिटिशन, राघौगढ़ को चाचौड़ा से पीछे छोड़ देंगे

गुना डेस्क :

बीते विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं पूर्व MLA ममता मीणा इंडी गठबंधन के तहत राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का प्रचार कर रही हैं। रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान ममता ने दिग्विजय के सामने ही उनके विधायक बेटे जयवर्धन सिंह को चैलेंज कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कभी खुद के साथ काम करने वाले भाजपा प्रत्याशी पर जमकर भड़ास निकाली। रविवार को हुई चुनावी सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह रविवार को प्रचार करने चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के अजगरी गांव पहुंचे थे। यहां सभा में दिग्विजय भी मौजूद थे। इसी जनसभा में ममता मीणा ने जो भाषण दिया वो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

जनसभा में ममता मीणा ने कहा- ‘राजा साहब (दिग्विजय सिंह) से एक चीज कहना चाहती हूं। आपके जो सुपुत्र विधायक हैं, वो यहां आए नहीं, मैं उनसे कहती कि हमारा कॉम्पिटिशन तो आपसे भी है। हम तो चाचौड़ा को एक नंबर पर लाएंगे और राघौगढ़ को भी पीछे छोड़ देंगे। पूरे मप्र में चाचौड़ा एक नंबर पर आना चाहिए।’

सांसद रोडमल ने खुद का विकास किया

पूर्व विधायक ममता मीणा ने कहा, मैं रोडमल नागर (भाजपा प्रत्याशी) से पूछना चाहती हूं कि चाचौड़ा विधानसभा के लिए क्या किया? कौन सी बड़ी योजना लेकर आए? जब मैं विधायक थी, मेरे कार्यकाल में काम मंजूर हुए थे, रोडमल नागर ये नहीं बता सकते कि वो सभी काम मैंने कराए। उन्होंने खुद का बहुत ज्यादा विकास कर लिया, यह चाचौड़ा क्षेत्र वालों से छुपा नहीं है।

रोडमल अपने कार्यकर्ताओं को ही नहीं पहचानते

ममता मीणा ने कहा, जो सुख-दुख में हमारे बीच में 10 साल में कभी एक बार नहीं आया। अरे भैया, बेटे की शादी रोज नहीं होती, बेटी की शादी रोज नहीं होती। हमारे घर में अगर किसी की मौत होती है तो वह रोज थोड़ी मरते हैं। सुख-दुख के क्षण में किसी कार्यकर्ता के पास आए हो तो बताएं। अगर किसी मीटिंग में किसी ने कुछ पूछ लिया तो 50 लोगों के सामने ऐसा बुरा डांटते हैं कि उसकी शक्ल देखने लायक होती है। ऐसे तो कोई एसपी सिपाही को नहीं डांटता है। इससे भी ज्यादा बुरी स्थिति होती है।

EVM में गड़बड़ी न हो, कार्यकर्ता इसकी चिंता करें

ममता ने दिग्विजय सिंह की तरफ देखकर कहा, हमारे चाचौड़ा क्षेत्र के पटेल और जो हमारे क्षेत्र के लोग हैं। इनमें एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है, जिनको आप नहीं जानते हैं। रोडमल नागर 10 साल में अपने कार्यकर्ताओं को नहीं जान पाए, गांव के पटेल को क्या जानेंगे? आप इधर-उधर की किसी की मत सुनो। आने वाले समय में क्षेत्र की आन, बान, शान के लिए, इंडिया गठबंधन की इज्जत के लिए एक नंबर पर चाचौड़ा विधानसभा को लेकर आइए। फर्जी मतदान न हो और ईवीएम में कहीं भी गड़बड़ी न हो।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!