मध्यप्रदेश

MP भाजपा की बड़ी बैठक आज: 39 सीटों की रिपोर्ट और जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पर होगी बात, बड़े नेता आएंगे भोपाल

भोपाल डेस्क :

भाजपा में अभी तक हुए तमाम निर्णयों, जन आशीर्वाद यात्रा, विधानसभा सम्मेलन, रथ की तैयारी, घोषणा-पत्र समिति के काम की जानकारी शुक्रवार को बड़ी बैठक में रखी जाएगी। इसमें 39 सीटों पर घोषित हुए प्रत्याशियों के साथ इन सीटों पर गए बड़े नेताओं की रिपोर्ट भी सभी नेताओं के सामने रखी जाएगी।

दरअसल, प्रत्याशी घोषित होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद को 5-5 सीटें सौंपी हैं। इनमें उपरोक्त नेताओं का दौरा होना है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों के बाद सात-आठ चुनिंदा नेताओं की एक छोटी कमेटी बनी है और एक वृहद कमेटी है। बड़ी कमेटी की ही 1 सितंबर को बैठक होनी है। जन आशीर्वाद यात्रा की थीम ‘फिर इस बार भाजपा की सरकार है’।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में होने वाली इस बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री और मप्र चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गए हैं। दोनों ने गुरुवार देर शाम पार्टी कार्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ अनौपचारिक चर्चा की। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा कैलाश विजयवर्गीय भी शुक्रवार को भोपाल पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि 21 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जबलपुर सांसद राकेश सिंह, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, मंत्री भूपेंद्र सिंह समेत सिंधिया खेमे से तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत भी शामिल हैं। सभी नेताओं को शाम 5 बजे इस बैठक में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

निगम-मंडल पदाधिकारियों को सौपेंगे चुनावी दायित्व

चुनाव प्रबंधन समिति से ठीक पहले भाजपा संगठन ने सभी निगम-मंडलों में नियुक्त पार्टी नेताओं की अलग से बैठक बुलाई है। प्रदेशभर में 49 निगम, मंडल और प्राधिकरण हैं, जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य के रूप में पार्टी के नेताओं को राज्य सरकार ने नियुक्त किया है। इसके अलावा 50 अलग-अलग बोर्ड, अकादमी और समितियां हैं, जहां पार्टी से जुड़े लोगों को सरकारी नियुक्तियां की गई हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचार और प्रबंधन के लिए इन्हें जिम्मेदारियां बांटने जा रही है।

शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के घर जाएंगे वीडी शर्मा

भाजपा के मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शुक्रवार को शाहपुरा स्थित शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के घर पहुंचकर मिट्टी और चावल एकत्रित करेंगे। इन्हे एक पवित्र कलश में संग्रहित किया जाएगा। इस अभियान के प्रदेश संयोजक भगवानदास सबनानी ने बताया कि आजादी के महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में देश भर में पीएम मोदी के आह्वान पर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मस्थली और हरेक गांव से मिट्टी और चावल एकत्रित किए जा रहे हैं। पहले चरण में यह कार्यक्रम 15 सितंबर तक चलेगा। दूसरे चरण में 30 अक्टूबर से यह अभियान दोबारा प्रारंभ होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!