बारात को छोड़कर तेज रफ्तार में लौट रही बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर: फिर कुएं में गिरी, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
विदिशा डेस्क :
विदिशा में एक बार फिर अंधी रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज़ रफ्तार में जा रही एक बस ने पहले खड़े ट्रक को टक्कर मारी, उसके बाद बस कुएं में जा गिरी। इस हादसे में ड्राइवर को चोट आई है। घटना ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के चक्क पाटनी के पास की है।
यादव कंपनी की बस बारात को छोड़कर तेज रफ्तार में लौट रही थी। तभी सामने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, इसके बाद अनियंत्रित बस कुएं में जा गिरी। गनीमत रही कि बस खाली थी, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, टक्कर के बाद ड्राइवर बस से कूद गया, जिसके कारण उसे चोट आई है। घटना की जानकारी लगते ही ग्यारसपुर थाना प्रभारी राजेश मिश्रा और एसडीएम तन्मय वर्मा मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि एक यादव कंपनी की बस बारात को छोड़कर खाली जा रही थी, इसी दौरान चक्क पाटनी के पास एक ट्रक को टक्कर मारने के बाद कुएं में जा गिरी।