रायसेन
पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर FIR की मांग: क्षत्रिय कलचुरी (कलार) समाज ने नारेबाजी कर रैली निकाली, एसपी को ज्ञापन सौंपा
रायसेन डेस्क :
बागेश्वर धाम के सरकार धर्मेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान राजा सहस्त्रबाहु को बलात्कारी और राक्षस बता दिया था, जिससे हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज में उनका विरोध शुरू हो गया है। आज जिलेभर के क्षत्रिय कलचुरी राय कलार समाज के लोग शहर के प्रजापति समाज मंदिर में एकत्रित हुए और यहां से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे।
यहां उन्होंने विरोध जताते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज के जिलाध्यक्ष संतोष राय, गैरतगंज सचिव संतोष राय खरगोन रायसेन तहसील अध्यक्ष जीतेंद्र राय, बृजेश राय मोहन राय उदय राय सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।