दामोदर खेड़ी के शासकीय माध्यमिक शाला स्कूल में बेड़नियों ने जमकर किया डांस: युवाओं ने भी लगाए ठुमके,
सिरोंज डेस्क :
सिरोंज के ग्राम दामोदर खेड़ी के शासकीय माध्यमिक शाला स्कूल में बेड़नियों का नृत्य करने का वीडियो वायरल हुआ है। दामोदर खेड़ी में रहने वाले देवकीनंदन शर्मा,मनु शर्मा के परिवार में बच्चे का दष्ठोन का कार्यक्रम था। अपनी खुशी का इजहार करने बेड़नियों का नृत्य करवाया गया।
इसके लिए शर्मा परिवार ने सरकारी स्कूल को चुना। गांव के सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, चौकीदार, स्कूल के मास्टर किसी ने सरकारी भवन के दुरूपयोग पर विरोध नहीं जताया। गांव के लोगों ने भी आनंद लिया। बेड़नियों के अलावा कार्यक्रम में आए युवाओं ने भी जमकर ठुमके लगाए।
नृत्य कार्यक्रम अवैध
बीआरसी ओम प्रकाश रघुवंशी ने बताया कि सरकारी स्कूल भवन का उपयोग निजी कार्यक्रम में नहीं किया जा सकता। सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि स्कूल भवन का उपयोग निजी स्तर पर किसी भी कार्य के लिए नहीं किया जा सकता। दामोदर खेड़ी में आनंद राठौर शाला प्रभारी हैं, उनसे जानकारी लेकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक आनंद राठौर ने कहा कि वे सिरोंज में हैं और शर्मा परिवार ने अपने घर पर कार्यक्रम किया होगा। स्कूल परिसर में कार्यक्रम की जानकारी नहीं है।