भीषण सड़क हादसा- मारुति वैन ने बाइक सवार को उड़ाया: बेटी, बेटे और पिता की मौत, पत्नी गंभीर
वैन ड्राइवर की भी गई जान
न्यूज़ डेस्क :
रीवा में मारुति वैन और बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन हवा में 10 फीट उछलकर दूर जा गिरी। हादसे में बाइक पर सवार युवक और उसकी बेटी-बेटे की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मारुति वैन के ड्राइवर ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना रविवार दोपहर दो बजे की है। हादसे का VIDEO सोमवार को सामने आया। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने बताया कि राजेश कुशवाहा (35) निवासी पडरा का रहने वाला है। वह डायल 100 का चालक था। रविवार को राजेश अपनी बाइक से पत्नी भावना (32), बेटा आयुश (7) और आराध्या (3) को बैठाकर खरीदारी करने बाजार करने रीवा आया था। दोपहर को बाइक से वे गांव लौट रहे थे।
10 फीट हवा में उछली वैन
राजेश बाइक से जब इटौरा पहुंचा। तभी चोहरटा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक और वैन के परखच्चे उड़ गए।