MP में अक्टूबर के पहले हफ्ते से मिल सकता है 450 रुपए में सिलेंडर: खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग जारी करेगा आदेश
इन्हें मिलेगा लाभ
भोपाल डेस्क :
मध्य प्रदेश में उज्जवला योजना के बाद लाड़ली बहना योजनाओं में जुड़ी महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने की सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इस दायरे में आने वाली महिलाओं को अक्टूबर के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 450 रुपए में गैस सिलेंडर दे दिए जाएंगे। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग आदेश जारी करेगा।
वाे सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं…
Q. 450 रुपए में सिलेंडर का लाभ कब से मिलेगा?
– इस प्रक्रिया में कम से कम दो हफ्ते लगेंगे। सरकार गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली तेल कंपनियों से लाड़ली बहनाओं के नाम पर होने वाले कनेक्शन की जानकारी इकट्ठा करेगी।
Q. ये लाभ किसे मिलेगा?
प्रदेश में 1.87 करोड़ घरेलू गैस कनेक्शन हैं। इनमें से 82 लाख कनेक्शन उज्जवला योजना के हैं, जिन पर सिलेंडर रिफिल करवाए जाने पर 200 रुपए की सब्सिडी केंद्र सरकार दे रही है। यानी ये सिलेंडर 750 रुपए रुपए का मिल रहा है। इसे 450 रुपए में देने के लिए 300 रुपए राज्य सरकार को देने होंगे। शुरुआती जानकारी में में लाड़ली बहना योजना में करीब 20 लाख कनेक्शन महिलाओं के नाम पर हो सकते हैं।
Q. सब्सिडी की प्रक्रिया क्या होगी। क्या रजिस्ट्रेशन कराना होगा?
– अभी इस बारे में शासन स्तर पर दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं। शुरुआती तैयारी के हिसाब से तेल कंपनियों से डेटा लिया जाएगा और उनमें जो लाड़ली बहनाओं के नाम पर कनेक्शन होंगे, उन्हें साल में 12 सिलेंडर देने की योजना है।
Q. अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। इस बीच अगर आचार संहिता लगती है तो क्या योजना जारी रहेगी?
– योजना जारी रहेगी। इसी महीने में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। आचार संहिता का इस पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Q. लाड़ली बहना को कैसे ढूंढा जाएगा, कितना समय लगेगा?
– सभी के आधार कार्ड नंबर हैं। उज्जवला योजना में जो लाभार्थी हैं, आधार कार्ड नंबर मैच होने पर लाड़ली बहनाएं तय हो जाएंगी। इन्हें अगले 15 दिनों में चिह्नित किया जाएगा।
Q. इस योजना से सरकार पर कितना वित्तीय भार आएगा।
– सालभर में 1200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
पुरुष के नाम कनेक्शन है तो नया ले सकेंगे, पर लाड़ली बहना होना जरूरी
Q. ज्यादातर घरों में गैस कनेक्शन महिलाओं के नाम पर नहीं है, ऐसे में सिलेंडर लाड़ली बहनाओं को रियायती पद पर कैसे मिलेगा? क्या इसके लिए महिलाओं के नाम पर नया कनेक्शन लेना होगा या नाम बदलने की सुविधा होगी?
– अभी तक निर्देश उज्जवला और लाड़ली बहना के संबंध में मिले हैं। नया कनेक्शन लेने की सुविधा होगी, लेकिन 450 रुपए में सिलेंडर लेने के लिए लाड़ली बहना की लाभार्थी होना जरूरी शर्त है।