विदिशा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: विदिशा जिले के चयनित 32 तीर्थ यात्री वायुयान से प्रयागराज दर्शन हेतु रवाना होंगे

बुजुर्गों को मिली हवाई यात्रा की सौगात

  1. विदिशा डेस्क :

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के चयनित 32 तीर्थ यात्री दो जुलाई को वायुयान से प्रयागराज दर्शन हेतु रवाना होंगे।

 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजन के तहत अंतिम तिथि तक जिले में कुल 143 आवेदकों के द्वारा आवेदन जमा किए गए थे। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर तीर्थयात्रियो का चयन आवेदकों की उपस्थिति में कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली के माध्यम से तीर्थ यात्रिें का चयन हुआ है।
तीर्थ दर्शन हेतु छह दम्पत्ति चयनित हुए
 नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले के कुल 32 तीर्थयात्रियों में से छह दम्पति अर्थात 12 तीर्थयात्री और शेष अन्य 20 तीर्थयात्री चयन में शामिल हैं।
 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वायुयान से प्रयागराज हेतु चयनित सूची में शामिल तीर्थयात्रियों के संबंध में बताया कि छह दम्पति चयनित हुए है उनमें विदिशा शहर के नंदवाना की श्रीमती शीला महेश्वरी, श्री कैलाश महेश्वरी, बंटीनगर की श्रीमती रूकमणी सक्सेना, श्री जगदीश प्रसाद सक्सेना, सिरोंज वार्ड नम्बर 16 की श्रीमती हल्कीबाई, श्री नारायण सिंह, वार्ड 16 की ही श्रीमती प्रेमबाई, श्री चंदन सिंह, सिरोंज वार्ड नम्बर एक की श्रीमती मुन्नीबाई, श्री किशन शर्मा, सिरोंज में वार्ड नम्बर दो की श्रीमती धन्वंतीबाई, श्री गिरिजा शंकर गुजरती शामिल है। इसके अलावा बीस अन्य जो चयनित हुए है उनमें विदिशा शहर की शिवधाम कॉलोनी निवासी श्रीमती लीलादेवी व्यास, पूरनपुरा के श्री अशोक कुमार सोनी, दुर्गानगर के नरेन्द्र कुमार जैन, सिंधी कालोनी के श्री रमेश बाधवानी, लालापुरा रीठा फाटक की श्रीमती आधार श्रीवास्तव, टीलाखेडी के श्री मदनलाल शर्मा, ग्राम नथनपुर के श्री टीकाराम जाटव, ग्राम बरखेडाकछवा के श्री बालमुकुन्द, सिरोंज वार्ड दस की श्रीमती कमलादेवी नामदेव, वार्ड 19 की श्रीमती नन्नीबाई, मानोरा के श्री धारूसिंह, हाटखेडा की श्री रामकुंवर बाई, गुलाबगंज की श्रीमती जमनादेवी रघुवंशी, ग्यारसपुर के श्री तुलाराम कुशवाह, मानोरा के श्री मिश्रीलाल, सिरावदा केे श्री जमना प्रसाद, लटेरी झूकरजोगी के श्री धीरज सिंह राजपूत, लटेरी वार्ड नम्बर नौ के श्री हरिचरण भार्गव, गंजबासौदा ईदगाह रोड वार्ड 21 के श्री हरिसिंह राजपूत और शमशाबाद तहसील के ग्राम बेरखेडी किरार निवासी श्री श्यामलाल जाटव चयनित सूची में शामिल है। चयनित कुल 32 तीर्थयात्रियों में से 12 महिला और 20 पुरूष शामिल हैं।
बस से हवाई अड्डा भोपाल पहुंचेंगे जिले के तीर्थ यात्री
 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के चयनित तीर्थ यात्री दो जुलाई की प्रातः साढ़े पांच बजे बस से भोपाल हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे। संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री बृजेश सक्सेना ने बताया कि तीर्थ यात्रियों के साथ अनुरक्षक के रूप में डिप्टी कलेक्टर हर्षल चौधरी साथ जाएंगे।
 संयुक्त कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि चयनित तीर्थ यात्रियों को जिला मुख्यालय पर उपस्थित होने की सूचनाएं प्रेषित की गई हैं। सभी तीर्थ यात्री जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई बस में सवार होकर भोपाल के हवाई अड्डे पर तीन घंटे पूर्व पहुंचने की व्यवस्था क्रियान्वित की जानी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!