आज विदिशा में मोदी साहू समाज ने विदिशा विधायक शशांक भार्गव के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने अभद्र भाषा का उपयोग किया था। जिसके कारण मोदी साहू समाज में आक्रोश है।
मोदी साहू समाज द्वारा विधायक शशांक भार्गव पर शहर की शांति व्यवस्था भंग करने, अशब्द भाषा का उपयोग करने और मोदी साहू समाज को अपमानित करने मानहानि के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई। इसके साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर विधायक के खिलाफ में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मोदी साहू समाज सड़कों पर उतर आएगा और प्रदर्शन करेगा।
समाज के अध्यक्ष कपिल साहू ने बताया कि विधायक शशांक भार्गव एक टीवी डिबेट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। एक पूरी समाज को नाम लेकर अपमानित किया है, मोदी-साहू समाज के मान को क्षति पहुंची है। पुणे शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की है विधायक शशांक भार्गव के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया