मध्यप्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़- रहवासी बिल्डिंग में लगी भीषण आग: चार परिवारों को सीढ़ी के रास्ते बाहर निकाला, इनमें महिलाएं-बच्चे भी

इंदौर डेस्क :

इंदौर के चंदन नगर इलाके में 22 बंगले की एक मल्टी में मंगलवार दोपहर आग लग गई। चार फ्लैट और पार्किंग में खड़ी चार गाड़ियां खाक हो गए। फ्लैट्स में फंसे चार परिवारों को खिड़कियों के रास्ते निकालकर बचा लिया गया है। एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई जिसका इलाज चल रहा है।

आग बिल्डिंग की इंट्रेस में शार्ट सर्किट होने से लगी। इसके बाद लपटें पूरी तरह बिल्डिंग में फैल गई। कुछ परिवारों ने पार्किंग के रास्ते भागकर, कुछ ने छत पर जाकर जान बचाई। कुछ लोग खिड़की से बाहर कूद गए थे। इस दौरान पहले और दूसरे फ्लोर के चार परिवार अपने फ्लैट में ही लपटों से घिर गए। इसके चलते उन्हें लोगों ने जेसीबी पर चढ़कर अस्थायी सीढ़ी बनाकर बाहर निकाला। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

हादसा चंदन नगर के ग्रीन पार्क का है। आग इतनी भीषण थी कि बिल्डिंग के चार फ्लैट पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आसपास के इलाके में काफी धुआं फैल गया था। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बिल्डिंग में करीब 15 से 20 परिवार रहते हैं। इनमें से चार बुरी तरह फंस गए थे।

लोगों ने खिड़की से कूद कर बचाई जान

रहवासियों के मुताबिक बिल्डिंग में रह रहे लोगों को आग की सूचना मिलते ही भगदड़ मच गई। इस दौरान कांग्रेस नेता सरफराज अंसारी सहित अन्य लोग वहां मदद के लिए पहुंचे। सबसे पहले महिला और बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया। बताया जाता है कि बिल्डिंग के आने-जाने वाले रास्ते में धुआं ज्यादा होने के कारण ऊपर जाना काफी मुश्किल हो गया था। इस दौरान कई लोगों ने खुद की खिड़की से कूदकर जान बचाई। बिल्डिंग करीब 15 साल पुरानी बताई जा रही है। आग के चलते यहां 4 फ्लैट पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। चार बाइक भी जल गई।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!