
विदिशा डेस्क :
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी छठी और अंतिम सूची आज (रविवार को) जारी कर दी। बीजेपी ने विदिशा विधानसभा सीट पर मुकेश टंडन पर दोबारा भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है। मुकेश टंडन के नाम की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कई नेता और कार्यकर्ता मुकेश टंडन के घर पहुंचे और फूल माला पहनाकर उनको बधाई दी।
इस अवसर पर मुकेश टंडन ने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछली बार के अपवाद को छोड़ दिया जाए तो विदिशा विधानसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट रही है। पिछली बार का जो हिसाब है वो इस बार मय ब्याज के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता चुकाएंगे। बीजेपी प्रचंड मतों से जीतेगी।

टंडन ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता पिछले 5 सालों से मेहनत कर रहा था। कोरोना काल समय हो या किसी भी विपरीत परिस्थितियों का समय हो, हम हमेशा जनता के बीच में जा रहे थे। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे थे। उन योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने का काम किया है। जिसके चलते शहर की जनता ने नगरपालिका चुनाव में बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया था। विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी मतों से जीतेगी।
टिकट को लेकर कई लोगों की दावेदारी पर कहा कि कोई अलग नहीं है। सब साथ हैं, सब लोग मिलकर कांग्रेस को हराएंगे।



