पीसीसी चीफ कमलनाथ पहुंचे विदिशा जिले की कुरवाई: चुनावी सभा में बोले – शिवराज जी की घोषणा मशीन आज कल डबल स्पीड से चल रही है, 22 हजार घोषणाएं कर दी है
कांग्रेस प्रत्याशी रानी को जीतने की अपील की

विदिशा डेस्क :
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए विदिशा जिले की कुरवाई विधानसभा में पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी रानी अहिरवार के पक्ष में जनता के सामने अपनी बात रखीl

खास बात यह रही कि सागर लोकसभा के अंतर्गत विदिशा जिले में आने वाली तीन विधानसभा जिसमें कुरवाई से रानी अहिरवार सिरोंज से गगनेंद्र रघुवंशी शमशाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी सिंधु विक्रम सिंह भी इस आमसभा में मौजूद रहेl

कमलनाथ ने विदिशा जिले के पिछड़ेपन की बात करते हुए कहा कि शिवराज सिंह जी का जिला है। छिंदवाड़ा मेरा जिला है। शिवराज जी 18 साल मुख्यमंत्री रहे है। उनका जिला देख लो, उसके बाद मेरा जिला देख लो।

शिवराज जी के 18 साल में विदिशा जिले के यह हाल है तो मध्यप्रदेश का क्या हाल होगा यह आप सोचिए । हमारा प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है , यह चौपट रोजगार व्यवस्था , चौपट बर्दी व्यवस्था , चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट उद्योग धंधे ,चौपट अर्थ व्यवस्था ,यह अपने प्रदेश की तस्वीर है।

युवाओं के रोजगार और किसानों की समस्याओं को केंद्रित करते हुए भाषण दिए l उन्होंने शिवराज सरकार पर 50 फ़ीसदी कमीशन का खुला आरोप लगाया उन्होंने यहां तक कहा कि आज शिवराज जी की घोषणा मशीन आज कल डबल स्पीड से चल रही है। 22 हजार घोषणाएं कर दी है। अब 16 दिन बचे है, मध्यप्रदेश की जनता इन्हें बड़े प्यार से विदा करेगी।

उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री रहते विधायकों को खरीद सकता था लेकिन ऐसी कुर्सी हमें नहीं चाहिए l सरकार गिर गई हमें इस बात का दुख नहीं है बल्कि दुख इस बात का है कि जो भविष्य का नक्शा मैने तैयार किया था उसे आगे नहीं बढ़ा पाया l




