13 दिन भाजपा करेंगी ताबड़तोड़ प्रचार: इंदौर में 14 को पीएम मोदी का रोड शो, जेपी नड्डा, अमित शाह, और राजनाथ सिंह के दौरे भी तय
भोपाल डेस्क :
चुनाव के शेष 13 दिनों में भाजपा ताबड़तोड़ प्रचार की तैयारी में है। शुरुआत शनिवार से हो रही है। पीएम मोदी 4 नवंबर को रतलाम पहुंच रहे हैं। इसके बाद वे 5,7,8,9,13,14 और 15 नवंबर यानी 8 दिनों तक मप्र में ताबड़तोड़ 14 सभाएं करेंगे।
प्रचार खत्म हाेने के 24 घंटे पहले इंदाैर में माेदी का रोड शाे हाेगा। भाजपा नगर अध्यक्ष गाैरव रणदिवे के अनुसार 14 के रोड शाे पर सहमति बन गई है। यह 15 नवंबर भी हाे सकता है। पीएम के दौरे को लेकर एसपीजी इंदौर में आ चुकी है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी दौरे तय हो गए हैं। शाह मप्र में रथ पर चलेंगे। नड्डा का तीन नवंबर को रीवा कार्यक्रम है। यूपी के सीएम योगी 7, 8 और 14 नवंबर को कुल 10 सभाएं करेंगे।
विधानसभा सीट पर रात्रि विश्राम
ज्यादातर नेता मप्र में प्रचार के दौरान रोड से ज्यादा यात्रा करेंगे। हर दिन 100 से 150 किमी सड़क से चलना होगा। कुछ नेता रात्रि विश्राम भी किसी न किसी विधानसभा सीट पर करेंगे।
रथ पर चलेंगे शाह…
अमित शाह चार नवंबर को करेरा-पिछोर के बीच रथयात्रा करेंगे। यहीं से श्योपुर जाकर ग्वालियर पहुंचेंगे। उनका 11,12 और 13 नवंबर का भी कार्यक्रम तय है।
शिवराज 4 काे महू, राऊ, विस-5 व 3 में…
शिवराज हर दिन 7 से 9 सभाएं करेंगे। 15 नवंबर तक उनका 150 सीटों तक पहुंचने का टारगेट है। वे महू, राऊ, और विस-3 व 5 में 4 नवंबर को सभा करेंगे। 7 नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इंदाैर में रहेंगे।