भोपाल

भोपाल में BHEL अफसर को हनी ट्रैप में फंसाया, ढाई लाख ऐंठे: होटल में वीडियो बना कर ब्लैकमेल किया

भोपाल डेस्क :

भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के सीनियर अफसर को ठेकेदार ने हनी ट्रैप में फंसा लिया। अफसर को दो महिलाओं से होटल में मिलवाया। इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। फिर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर 25 लाख रुपए मांगे।

दो बार में ढाई लाख रुपए लेने के बावजूद ठेकेदार ने पैसों की मांग बनाए रखी। अफसर ने परेशान होकर मंगलवार को गोविंदपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित अधिकारी गोविंदपुरा इलाके में रहते हैं। साकेत नगर का रहने वाला ठेकेदार शशांक वर्मा भेल और पीडब्ल्यूडी में स्क्रैप के ठेके लेता है। इसी सिलसिले में दोनों का मिलना-जुलना होता था।

एक पार्टी के दौरान ठेकेदार ने अफसर की मुलाकात दो महिलाओं से कराई। एक महिला से फोन नंबर भी एक्सचेंज करा दिए। भरोसा दिलाया कि महिला विश्वसनीय है। अफसर अगर महिला से संबंध बनाते हैं, तो वह गाेपनीय रखेगी।

कमरे का इंतजाम कराया, फिर वीडियो रिकॉर्डिंग की

अफसर को भरोसे में लेने के बाद 4 अगस्त को शशांक ने ही होटल में कमरे का बंदोबस्त किया। यहां महिला को भेजा। कमरे में लगे खुफिया कैमरे से निजी पलों के वीडियो रिकॉर्ड कर लिए।

इसके कुछ दिन बाद 14 अगस्त को शशांक ने दूसरी महिला को रशियन बताकर अफसर से मिलवाया। इस बार भी होटल में कमरे का इंतजाम किया। पहले की ही तरह कमरे में खुफिया कैमरों का सेटअप जमाया। यहां एक बार फिर महिला और फरियादी की अश्लील वीडियो बना ली।

फोटो-वीडियो दिखाकर करने लगा ब्लैकमेल

शशांक ने 14 अगस्त को ही अफसर को वीडियो-फोटो दिखाकर 25 लाख रुपए मांगे। डिमांड मानने से इनकार करने पर धमकी देकर कहा कि वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। इसके बाद किश्तों में रकम देने की बात की। पहली किश्त के तौर पर एक लाख रुपए कैश लिए। फिर 50 हजार रुपए और ले लिए।

30 अगस्त को शशांक ने अफसर से 5 लाख रुपए मांगे। कार से जबलपुर ले गया। यहां एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। फिर 10 दिन में बचे 22.50 लाख रुपए देने की शर्त पर छोड़ दिया। इसके बाद अफसर ने भोपाल आकर पुलिस से शिकायत की।

पुलिस बोली- महिलाओं की तलाश की जा रही

डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि पीड़ित भेल अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। गिरोह की दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है। फिलहाल यह सबूत नहीं मिले हैं कि दोनों युवतियों में कोई विदेशी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!