प्रदेश की राजधानी भोपाल की सिटी बस में ड्राइवर को लात-घूंसों से पीटा: यात्री बचाने आए तो उन्हें भी धमकाया
भोपाल डेस्क :
भोपाल के 11 मिल इलाके में एक चलती सिटी बस में दो युवकों ने गुंडागर्दी की। फिल्मी स्टाइल में वे बस में चढ़े और ड्राइवर को लात-घूंसों से पीटने लगे। इससे ड्राइवर को गंभीर चोंट आई हैं। युवकों ने ड्राइवर को बचाने आए यात्रियों को भी धमकाया। इससे उनमें दहशत फैल गई। वे इतने डर गए कि बसों से उतरकर भागने लगे। पूरी घटना बस में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है।
घटना मंगलवार दोपहर 1.45 बजे की है। सिटी बस नंबर- एमपी 04 पीए 4424 सीहोर नाका से मंडीदीप जा रही थी। तभी प्राइवेट बस के दो कर्मचारी सिटी बस में चढ़ गए। अंदर पहुंचते ही उन्होंने ड्राइवर विवेक उधावनी को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
7 महीने पहले चलने लगी थी 45 बसें
करीब एक साल पहले हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम की सीमा के बाहर 25 किलोमीटर के दायरे में आ रहे भोपाल से मंडीदीप और बिलकिसगंज के लिए बसों का संचालन बीसीएलएल ने बंद कर दिया था। आठ महीने पहले मंडीदीप के लिए सेवा फिर से शुरू कर दी गई।
दो में से एक बस ऑपरेटर ने 25 जनवरी और दूसरे ने 26 जनवरी को बसों का संचालन शुरू किया। इसके बाद इस रूट पर कुल 45 बसें दौड़ने लगी। इस रूट पर हर रोज 20 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।
हर महीने सामने आते हैं मारपीट के मामले
प्राइवेट बस संचालक अपनी बसों में अधिक से अधिक सवारियां बैठाना चाहते हैं। इसके चलते कई बार सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर से विवाद किया जाता है। हर महीने इस तरह के मामले सामने आते हैं। मंगलवार को जिस सिटी बस के ड्राइवर विवेक के साथ लात-घूंसों से मारपीट की गई।
उसने बताया कि प्राइवेट बस के कर्मचारी अक्सर धमकी देते हैं कि एक किमी आगे-पीछे न रहे। सवारी हम ही बैठाएंगे। मंडीदीप से भोपाल में ही सवारी बैठाए। रास्ते में कहीं भी सवारी को न बैठाया जाए।
सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा
ड्राइवर के साथ मारपीट के बाद प्राइवेट बस के कर्मचारियों ने सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। हालांकि, रिकॉर्डिंग पहले ही सर्वर में सेव हो गई थी।
देखता रहा कंडक्टर, बचाने की कोशिश भी नहीं की
ड्राइवर के साथ दोनों युवक काफी देर तक मारपीट करते रहे। पास में कंडक्टर आनंद कुमार भी खड़ा था, लेकिन उसने ड्राइवर को बचाने की कोशिश तक नहीं की। उधर, एक यात्री ने जब ड्राइवर को बचाने की कोशिश की तो दोनों युवकों ने उसे धमका दिया।
दहशत में आ गए यात्री
BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) से अधिकृत मिडी बस मार्ग क्रमांक TR-4 पर चलती है। इस घटना से बस में बैठी सवारी दहशत में आ गई। मामले में मिसरोद थाने में एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है।