विदिशा

दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोले जाने हेतु 15 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

दुकानविहीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोलने के निर्देशों के परिपालन में पूर्व निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की शेष दुकानविहीन ग्राम पंचायतों एवं अधिक पात्र परिवारों वाली ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकाने खोली जाना हैं। जिले में उपलब्ध जानकारी के अनुसार विकासखण्ड विदिशा में 06, नटेरन में 03, गंजबासौदा में 02. कुल 11 ग्राम

विदिशा डेस्क :

पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोली जाना शेष हैं। 11 ग्राम पंचायतों में दुकान आवंटन की कार्यवाही हेतु 15 मार्च 2023 तक आन लाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु वेबसाइट www.rationmitra.nic.in पर पात्र द्वारा आवेदन किया जा सकता है। उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु जो संस्थाए, समूह, समिति पात्र हैं उनमें वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व-सहायता समूह, संयुक्त वन प्रबंधन समिति। उपरोक्तानुसार पात्र संस्थाएं प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान पर पृथक विक्रेता की शर्त पर दुकान आवंटन हेतु निर्धारित समय सीमा तक आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।
विकास खण्डवार शासकीय उचित मूल्य दुकानविहीन ग्राम पंचायतें तदानुसार, विदिशा विकासखंड की ग्राम पंचायत क्रमशः कांकरखेड़ी, भाटनी, गजार हरुखेड़ी, किरमची बंधेरा, घाटखेड़ी और सहजा खेड़ी शामिल हैं। इसी प्रकार नटेरन विकासखंड की ग्राम पंचायत क्रमशः कस्बाखेड़ी, रायखेड़ी और नादिया तथा गंजबासौदा विकासखंड की ग्राम पंचायत क्रमशः देहलवाड़ा और पिपरिया दौलत शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!