अनोखा दशहरा: कालादेव में होता है पत्थर मार युद्ध; राम सैनिकों पर गोफन से रावण दल के सैनिक मारेंगे पत्थर

आनंदपुर डेस्क :
जिले से 150 किलोमीटर के गांव कालादेव अद्भुत दशहरे के आयोजन किया जाता हैं। इसको लेकर लटेरी एसडीएम ने अनोखे पत्थर मार युद्ध के मैदान का निरीक्षण किया। इसमें एसडीएम ने कहाकि कालादेव का जो राम रावण की सेना में पत्थर मार अद्भुत और अकल्पनीय दशहरे होता है, उसकी ख्याति प्रदेश और देश में है। हमें इसी प्रसिद्धि को बनाए रखना है । कालादेव में गोफन मार युद्ध होता है। इसमें कालादेव के स्थानीय लोग राम दल में होते हैं और आसपास के गोफन चलाने वनवासी, भील एवं बंजारा जाति के लोग रावण दल में शामिल हाेकर पत्थर बरसाते हैं। इन लोगों का निशाना अचूक होता। ये गोफन में पत्थर रखकर चलाते हैं परंतु एक भी पत्थर रामादल के व्यक्ति को नहीं लगता है । इस अवसर लटेरी एसडीएम, सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर शर्मा सहित अन्य ग्रामीण जन भी उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने दिलाई थी इसको प्रसिद्धि :
कालादेव में वैसे तो पीढिय़ों से यह अद्भुत राम रावण की सेना के बीच पत्थर मार युद्ध होता चला आ रहा था। परंतु इस गोफन युद्ध को जो ख्याति मिली है, उसका सारा श्रेय क्षेत्रीय नेता रहे पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को जाता है। उन्होंने इस युद्ध को प्रदेश ही नहीं देश में भी प्रसिद्ध दिलाई थी ।
ग्रामीण बताते हैं कि इस युद्ध में राम सेना के किसी भी सैनिक को पत्थर लग भी जाएं तो उसे किसी भी तरह से कोई गंभीर चोट नहीं लगती, पत्थर भी कालादेव से बाहर के व्यक्ति को लग जाता हैं। जबकि परंपरा अनुसार ग्राम से बाहर का कोई भी व्यक्ति राम सेना में शामिल नहीं होता।

महाराजा रावण की विशाल प्रतिमा
दशहरा मैदान में लगी हैं महाराजा रावण की विशाल प्रतिमा
कलादेव दशहरा मैदान के एक कोने में महाराजा रावण की विशालकाय प्रतिमा लगी हुई है इसी ओर से रावण के सैनिक बीच मैदान में लगे राम ध्याज की परिक्रमा करने जो राम सैनिक आते हैं उन पर गोफान से पत्थर बरसाकर हमला करते हैं लेकिन राम सैनिकों को कोई भी पत्थर नहीं लगता। राम दल की ध्याजा और महाराज रावण की प्रतिमा के बीच






