रायपुर

लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को, 10 परीक्षा केन्द्रों में 3292 अभ्यर्थी होंगे शामिल

रायपुर डेस्क :

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन रविवार 12 फरवरी 2023 को किया जायेगा। सवेरे 10:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रारंभिक सामान्य ज्ञान परीक्षा एवं अपरान्ह 03:00 बजे से 05:00 बजे तक (एप्टीट्यूड टेस्ट) कौशल परीक्षा आयोजित किया जायेगा। जिला बेमेतरा अंतर्गत उक्त परीक्षा में कुल 3292 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शासकीय पं. जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा, लक्ष्मण प्रसाद बैद्य कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बेमेतरा, शासकीय कन्या शाला बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा, शास. हायर सेकण्डरी स्कूल बावामोहतरा, शास. हायर सेकेंडरी स्कूल जेवरी, हायर सेकेंडरी स्कूल जेवरा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कठिया रांका कुल 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा हीरा गवर्ना को सम्पूर्ण परीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं एवं पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा दिनांक को परीक्षा सामग्री पहुंचाने एवं केन्द्रों में नकल अथवा अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने व आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला प्रशासन की ओर से 04 उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति सहित परीक्षा के 01 घण्टा पूर्व उपस्थित हो जाए। पहचान पत्र हेतु मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/आधार कार्ड एवं आयोग द्वारा निर्धारित अन्य पहचान पत्र ही मान्य होगा। अतः अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में उल्लेखित निर्देशों का ध्यान से अवलोकन कर लें। मूल पहचान पत्र के अभाव में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। कोरोना से बचाव हेतु गाइड लाइन अनुसार सभी अभ्यर्थियों को मास्क/फेस कव्हर लगाना अनिवार्य है एवं अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!