जयपुर डेस्क :
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघ-बाघिन के शिकार करने के मामले सामने आते रहे हैं। अब 7 साल के बाघ ‘जय’ का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक गाय का शिकार करते हुए दिख रहा है। बाघ के चतुराई से गाय पर हमले को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया।
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन नम्बर दस में गुरुवार को पर्यटकों को बाघ टी-108 के दीदार हुए। इस दौरान बाघ जय अपने शिकार पर घात लगाकर कुछ देर तक चुपचाप पेड़ की ओट में बैठा रहा। उसके बाद बाघ चुपके से पेड़ की ओट से बाहर निकला और गाय के ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान गाय ने अपने बचाव के लिए सिंगों से हमला किया लेकिन बाघ के सामने हार गई। बाघ ने महज 15 से 20 सेकंड में गाय को अपना शिकार बना लिया। पर्यटकों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया।
बाघिन टी-8 लाड़ली का बेटा है जय
बाघ जय की उम्र करीब सात साल है। बाघ जय बाघिन टी-8 लाडली की संतान हैं। जय लाडली के तीसरे लिटर( ब्यात) की संतान हैं। इस लिटर में बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया था। जिनके नाम जय और वीरु दिए थे। वीरु की मौत कुछ साल पहले हो चुकी है। जबकि जय की टेरेटरी इन दिनों जोन नम्बर दस में है।