उज्जैन

उज्जैन में पहली इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी: विक्रम उद्योगपुरी… इतने उद्योग आए कि जमीन कम पड़ने लगी

उज्जैन डेस्क :

देश में 10 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी का काम शुरू किया गया था। इनमें से उज्जैन में विक्रम उद्योगपुरी सहित देश में कुल 4 स्मार्ट सिटी पूरी तरह विकसित हो चुकी हैं। उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी में 93 से ज्यादा उद्योगों ने जमीन ले ली है। यहां कुल 1133 एकड़ भूमि है।

यह इंडस्ट्रियल सिटी दो हिस्सों में डेवलप की गई। पहला- विक्रम उद्योगपुरी। यहां कुल 467 एकड़ जमीन 57 उद्योगों को अलॉट की गई है। 10 यूनिट में उत्पादन भी शुरू हो गया है। 15 से ज्यादा में निर्माण चल रहा है। 6000 करोड़ का निवेश हो रहा है। दूसरा- मेडिकल डिवाइस पार्क। यहां 100 एकड़ जमीन पर 36 उद्योग लगाए जा रहे हैं। अब उद्योगों के लिए जमीन नहीं बची है। इसलिए नए सिरे से एक और इंडस्ट्रियल एरिया का प्रस्ताव है। इसके लिए 7 गांवों की 1280 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने का प्रस्ताव है।

अभी यहां चल रहा काम

धोलेरा (गुजरात), औरिक (महाराष्ट्र), कृष्णापट्टनम (आंध्र) में ट्रंक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है। तुमकुरु (कर्नाटक), कृष्णापट्टनम (आंध्र), नांगल चौधरी (हरियाणा) और दादरी, ग्रेटर नोएडा (उप्र) में बुनियादी ढांचा बनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!