मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण: ऊँ-त्रिशूल वाली स्ट्रीट लाइट से दमकेगा हरिफाटक ब्रिज चौराहा, जो महाकाल मंदिर व महालोक के पास होने का आभास कराएगा
उज्जैन डेस्क :
हरिफाटक ब्रिज चौराहा ऊँ-त्रिशूल आकार वाली स्ट्रीट लाइट से दमकेगा, जो कि श्री महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक के नजदीक होने का अहसास करवाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 अगस्त सोमवार को इन आकर्षक लाइट का लोकार्पण करेंगे। स्मार्ट सिटी ने चौराहे पर करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से 124 पोल ऊं-त्रिशूल आकार वाली स्ट्रीट लाइट वाले लगाए हैं। इससे चौराहे का सौंदर्यीकरण तो हुआ ही क्षेत्र को विशेष पहचान भी मिली हैं। स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री नीरजकुमार पांडे ने बताया कि ये विशेष प्रकार की लाइट है। इनका ट्रायल करके भी देख लिया गया है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि सीएम सोमवार को कितनी बजे शहर आएंगे और भी किन-किन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
कार्यक्रम फाइनल होने बाकी है। इधर, भाजपा नगराध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि ऊँ-त्रिशूल आकार वाली स्ट्रीट लाइट के लोकार्पण कार्यक्रम के अलावा सीएम डॉ. यादव श्री महाकालेश्वर की सवारी में शामिल होने आई डमरू वाली टीम का अभिवादन करेंगे। वे सवारी में भी शामिल होंगे और पौधारोपण के कार्यक्रम में भी पहुंचेंगे। पौधारोपण कार्यक्रम का स्थल तय होना बाकी है। इनके अलावा भी सीएम डॉ. यादव और भी कुछ कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं।