मध्यप्रदेश

राजधानी भोपाल में सड़क धंसी…गड्‌ढा इतना गहरा कि कार समा जाए: धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

भोपाल डेस्क :

तेज बारिश के बीच राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्त इलाके एमपी नगर में सड़क धंस गई। यहां मेन रोड पर करीब 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्‌ढा हो गया। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे सड़क किनारे का एक हिस्सा अचानक भरभराकर धंस गया।

ये गड्‌ढा इतना गहरा है कि इसमें कोई कार भी समा जाए। अच्छी बात ये रही कि जब सड़क धंसी, तब कोई वहां से गुजर नहीं रहा था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बोर्ड ऑफिस की ओर से एमपी नगर की ओर आने वाली जिस सड़क पर ये गड्‌ढा हुआ है, वह शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। हादसे के बाद यहां जाम के हालात बन गए। सूचना मिलने पर एमपी नगर एसडीएम एलके खरे मौके पर पहुंचे। इसके बाद गड्‌ढे के आसपास बेरिकेडिंग कराई गई।

कांग्रेस नेता धरने पर बैठे, भ्रष्टाचार के लगाए आरोप सड़क के धंसने के बाद सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया गड्‌ढे के किनारे पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी का भ्रष्टाचार का जीता जागता नमूना है। जब हादसा हुआ, तब मैं यहां से गुजर रहा था। यदि कोई कार यहां से गुजरती तो पूरा परिवार हादसे का शिकार हो सकता था।

बरोलिया ने कहा- पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह कहते हैं कि जब तक रहेंगी सड़क, तब तक रहेंगे गड्ढे। वे यहां आकर देखें और पता लगाए कि यह भ्रष्टाचार का कितना बड़ा नमूना है। सरकार इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई करें।

23 साल पहले सीपीए ने पीडब्ल्यूडी को सौंपी थी सड़क एसडीएम खरे ने बताया, ज्योति टॉकीज के सामने पुराना फुटपाथ बना है। इस पर पुराना नाला है। नाले की मिट्‌टी खिसकने से सड़क धंस गईं। यह रोड राजधानी विकास परियोजना (सीपीए) ने पीडब्ल्यूडी को साल 2002 को सौंपी थी। तब से पीडब्ल्यूडी का डिवीजन नंबर-2 मेंटेनेंस कर रहा है।

आज ही कराएंगे रिपेयर

एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी अफसरों से बात की है। सड़क को आज ही रिपेयर करवा रहे हैं। ट्रैफिक जाम न हो, इसलिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

गड्‌ढे में उतरकर कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन भोपाल में जिस जगह पर सड़क धंसी, उसके गड्‌ढे में कांग्रेसी उतर गए। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने आम लोगों की सुरक्षा के लिए गड्‌ढे की पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे गड्‌ढे में नीचे भी उतर गए।

मनोज शुक्ला ने कहा कि 90 डिग्री टर्न के ऐशबाग आरओबी के बाद यह घटना पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है। पूरे शहर में सड़कों पर गड्‌ढे हो रहे हैं और अफसर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने सड़क धंसने की जांच कराने और जिम्मेदारों को सस्पेंड कर उनसे खर्चा वसूलने की मांग की है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सड़क को लेकर तंज किया भोपाल में सड़क धंसने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट X पर धंसी हुई सड़क का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इसे लेकर लिखा-

News Update 24x7

Related Articles

error: Content is protected !!