प्रदेश का पहला जिला न्यायालय होगा: जहां पृथक से 1000 क्षमता वाला ऑडिटोरियम होगा: जिला न्यायालय और कुटुंब न्यायालय शिफ्ट होंगे

ग्वालियर डेस्क :
नवीन जिला न्यायालय भवन में दो मंजिला बेसमेंट रहेगा। इसमें दो व चार पहिया वाहनों के पार्किंग की सुविधा रहेगी। भू-तल पर पोस्ट ऑफिस, एटीएम व अन्य जरूरत के कार्यालय रहेंगे। वहीं, फर्स्ट फ्लोर पर न्यायालय का कार्यालय रहेगा। दूसरी से लेकर पांचवीं मंजिल तक कुल 16 कोर्ट रूम तैयार किए जाएंगे। -सीपी वर्मा, अधिकारी, पीआईयू
पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए नवीन जिला न्यायालय भवन में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए परिसर में ही स्थान चिन्हित कर लिया है। इस पार्किंग में दो बेसमेंट व एक ग्राउंड फ्लोर होगो। इसमें 600 से अधिक चार पहिया वाहन और लगभग एक हजार दो पहिया वाहन खड़े करने की सुविधा रहेगी। इसे बनाने में 37 करोड़ खर्च होंगे। दूसरे चरण में 40 करोड़ खर्च कर ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। ऑडिटोरियम के निर्माण के बाद जिला न्यायालय ग्वालियर प्रदेश का पहला जिला न्यायालय होगा, जहां पृथक से 1000 क्षमता वाला ऑडिटोरियम होगा। इसके निर्माण के संबंध में मप्र हाई कोर्ट ने सुझाव दिया है। परिसर में 70 ला खर्च कर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।