विदिशा

ख़बर का असर:- 10 तारीख मई को सहारिया बस्ती की सड़क के लिए किया जाएगा सीमांकन, वर्षों से सड़क के लिए तरस हैं

आनंदपुर डेस्क :

ग्राम पंचायत खेरखेड़ी की आदिवासी बाहुल सहरिया बस्ती की सड़क के लिए 10 तारीख को सीमांकन किया जाएगा।
उल्लेखनीय की लोकसभा चुनाव की मतदाता पर्ची यहां के रेवासियों ने बुधवार के दिन लेने से मना कर दिया था ग्रामीण जनों ने कहा था कि रोड नहीं तो वोट नहीं ग्रामीण जनों की इस वर्षों पुरानी समस्या को newsupdate24x7 ने  भी बड़े ही प्रमुखता से उठाया था जैसे ही अधिकारियों को यह पता लगा की आदिवासी बाहुल्य बस्ती के मतदाता लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं तो तहसीलदार हेमंत अग्रवाल जनपद सीईओ उदय प्रताप सिंह मौके पर सहारिया बस्ती पहुंचे।


ग्रामीण जनों को काफी समझाने का प्रयास किया ग्रामीण जनों को जनपद सीईओ द्वारा आश्वासन दिया गया कि लोकसभा चुनाव के उपरांत 10 मई को सहरिया बस्ती की सड़क के लिए आर आई, पटवारी को भेज कर सीमांकन कर दिया जाएगा जिससे पता चल जाएगा कि यहां पर कितनी सरकारी भूमि दबी हुई है।


ग्रामीण जन सनमान सिंह, केवल सिंह, शारदबाई, नथिया बाई , कल्लो बाई सहरिया ने बताया कि जनपद सीईओ उदय प्रताप सिंह और तहसीलदार हेमंत अग्रवाल मौके पर आए थे उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि 10 मई को हमारी बस्ती की सड़क के लिए सीमांकन का कार्य कराया जाएगा इसके बाद हमारी सड़क बनवा दी जाएगी यदि हमारा हमारी बस्ती के लिए सड़क नहीं बनी तो हम उग्र आंदोलन भी करेंगे।


जनपद सीईओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीण जनों की समस्या का समाधान किया जाएगा अभी लोकसभा चुनाव के कारण इनके विकास का कार्य धीमा हुआ है प्रधानमंत्री जी की जनमन योजना के अंतर्गत इनका समूचा विकास कराया जाएगा जिनमें प्रमुख रूप से सड़क, पानी, बिजली, स्कूल खाद्यान्न पर्ची और सभी प्रकार के प्रमाण पत्र भी प्रमुखता से बनाए जाएंगे। लोकसभा चुनाव की वोटिंग 7 मई को हो जाएगी और 10 मई के दिन आर आई, पटवारी को भेजकर सड़क के लिए जमीन का सीमांकन कराया जाएगा जिससे पता लग जाएगा कि यहां पर कितनी सरकारी जमीन दबी हुई है जिससे इन्हें पर्याप्त सड़क बनाई जा सके।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!