इंदौर

बहनों ने भेंट की 30 फीट लंबी राखी, इंदौर में सीएम ने गाया फूलों का तारों का…: यादव सम्मेलन में बोले- आपका विकास में अहम योगदान

इंदौर डेस्क :

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रविवार शाम को इंदौर आए। इस पर अवसर पर एयरपोर्ट पर स्थानीय नेताओं ने उनकी अगवानी की। मुख्यमंत्री यहां से सीधे अभय प्रशाल के लिए रवाना हुए। रास्ते में लाड़ली बहनों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। मुख्यमंत्री को बांधने के लिए आंगनवाड़ी सहायिका बनवाई बनवाई है राखी 30 फीट लंबी। सीएम ने भी बहनों के लिए फूलों का तारों का सबका कहना है गाना गाया।

सिंचाई के क्षेत्र में मिले राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। कहा कि यह उनके नेतृत्व के कारण संभव हो रहा है।

रात 8 बजे वे अभय प्रशाल में आयोजित यादव समाज के प्रतिभा समारोह सम्मेलन में पहुंचे। इसके पूर्व बाहर उनका जोरदार स्वागत हुआ। यहां बहनों ने उन्हें 30 फीट लम्बी राखी भेंट की और आरती उतारी। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने यादव समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया। इ इस अवसर पर उन्होंने इंदौर में अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा स्थापित करने एवं स्मारक बनाने तथा पदम् श्री डॉ.भक्ति यादव की प्रतिमा उपयुक्त स्थल पर लगाये जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इंदौर में यादव समाज के बच्चों के विद्या अध्ययन एवं छात्रावास के लिये उपयुक्त स्थान चिन्हित कर भूमि आरक्षित करने के प्रयास किए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि यादव समाज का सेना, खेल, चिकित्सा, धर्म सहित कई क्षेत्रों में काफी योगदान रहा है। समाज के कई लोगों ने देश के लिए समर्पण किया है। इस समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सभी मामलों में समाज को सहयोग किया जाएगा मुख्यमंत्री सांसद शंकर लालवानी के निवास पहुंचे और उनकी दिवंगत माताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वे वरिष्ठ नेता व कवि सत्यनारायण सत्तन के घर भी पहुंचे और उनके दिवंगत भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!