न्यूज़ डेस्क

अनियंत्रित हो कर बस पलटी, 2 की मौके पर ही मौत, 13 घायल: सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला से बचने खंती में जा गिरी

न्यूज़ डेस्क :

मुरैना के जौरा क्षेत्र के सिकरौदा पुलिया पर एक बस सबलगढ़ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राला से बचने के चक्कर में अनियंत्रित हो कर पलट गई। बस पलटते ही उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। तुरंत जौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची व एम्बूलेंस पहुंची। क्रेन मंगाकर बस को उठाया गया जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 13 लोग घायल हो गए। घायलों में से तीन को ग्वालियर रैफर कर दिया गया है तथा चार का जौरा में इलाज चल रहा है। 6 कैलारस अस्पताल में चले गए। घटना रविवार रात पौने नौ बजे की है।

बता दें, कि बस दतिया से सबलगढ़ जा रही थी। वह जैसे ही सिकरौदा पुलिया के पास से गुजरी तो बस का चालक समझ नहीं सका। वहां खतरनाक मोड़ थी। बस की रफ्तार तेज थी। जैसे ही चालक ने बस को मोड़ा बस पलट गई तथा पुलिया की खंती में जा गिरी। जैसे ही बस गिरी बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। जैसे ही जौरा थाना पुलिस को खबर मिली। थाना प्रभारी ओपी रावत व एसडीअोपी ऋतु कैबरे तुरंत मौके पर पहुंची। बस में से यात्रियों को निकाला गया तथा उन्हें एम्बूलेंस से जौरा शासकीय सामुदायिक केन्द्र भेजा गया। बस एक्सीडेंट में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 13 यात्री घायल हो गए। तीन यात्रियों की हालत अधिक गंभीर थी, जिन्हें तुरंत मुरैना जिला अस्पताल रैफर किया गया, वहां से उन्हें ग्वालियर जयारोग्य चिकित्सालय में रैफर कर दिया गया। दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है। उनके नामों का खुलासा नहीं हो सका है।

यह यात्री घायल

इस दुर्घटना में 13 यात्री घायल हुए हैं। जो नीचे दिए जा रहे हैं।

1-बदरे आलम पुत्र अलीहसन, उम्र 40 वर्ष, निवासी सबलगढ़

2-पवन पुत्र रमेश, उर्म 26 वर्ष, निवासी कैलारस

3-मोनू पुत्र रामकुमार, उम्र 26 वर्ष, निवासी कैलारस

4-ब्रजेश पुत्र रामनाथ शर्मा, उम्र 40 वर्ष, निवासी जौरा।

5-शाहिद खान पु फिरोज खान, उम्र 23 वर्ष, निवासी पिपरौआ।

6-कल्पना उर्फ बिट्‌टो पुत्री हरिओम, उम्र 7 वर्ष, रुअर।

7-गंगाबिशन उर्फ भगवानलाल कुशवाह, उम्र 53 वर्ष, निवासी सबलगढ़

8-चिन्नुलाल शर्मा पुत्र भरोसीलाल शर्मा, उम्र 40 वर्ष, निवासी कैलारस।

9-सुमन सिंघल पत्नी गिर्राज सिंघल, उम्र 45 वर्ष, निवासी कैलारस।

10-ज्योति प्रजापति पत्नी, सिरनाम, निवासी आंतरी, कैलारस।

11-नवदीप पुत्र माखन, उम्र 31 वर्ष, निवासी रजौधा।

12-राजेश पुत्र रामदयाल सिंघल, निवासी सबलगढ़।

13-मोहित पुत्र भरत गोयल, उम्र 42 वर्ष, निवासी सबलगढ़।

मौके पर पहुंचे विधायक व एसडीएम

दुर्घटना की सूचना पाते ही जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा व एसडीएम अरविंद माहौर घटनास्थल पर पहुंचे तथा बाद में घायलों को अस्पताल में देखने पहुंचे।

कहती है पुलिस

बस सिकरौदा पुलिया के पास रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होने से पलट गई थी। इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई है तथा 13 लोग घायल हुए हैं। बस को क्रेन से उठवाया जा रहा है।

ओपी रावत, थाना प्रभारी, जौरा, मुरैना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!