सिरोंज विधायक उमाकान्त शर्मा ने रेल मंत्री से सिरोंज लटेरी से लाइन रेल स्वीकृत करने की मांग की
लटेरी विधानसभा क्षेत्र में रेलवे लाइन के लिए प्रयासरत क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने मंगलवार को भोपाल में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की।
रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने सिरोंज लटेरी से रेल मार्ग की स्वीकृति के लिए बीना से ब्यावरा व्हाया कुरवाई- सिरोंज-लटेरी- मकसूदनगढ़-सुठालिया और गुना से भोपाल वाया आरोन सिरोंज महानीम बैरसिया के सर्वे और स्वीकृति के लिए दो प्रारूप में निवेदन पत्र प्रस्तुत किए। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री स्व.लक्ष्मीकांत शर्मा के प्रयासों से विगत समय मे रेल मंत्रालय के करवाए गए सर्वे से भी वैष्णव को अवगत करवाया।
अपने मांग पत्र में विधायक शर्मा ने प्रमुख रूप से बीना के पास हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए रिफाइनरी के विस्तार का हवाला देते हुए कहा कि बुंदेलखंड से मालवा और राजस्थान को जोड़ने में यह मार्ग मील का पत्थर साबित होगा। इसमें मक्सी ब्यावरा जंक्शन के बीना सागर क्षेत्र के जुड़ने से परिवहन दूरी और लागत कम होने के साथ ही औद्योगिक कॉरिडोर विकसित होने की संभावना बढ़ जाएंगी। स्थानीय अंचल में खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्योगों की स्थापना होने के साथ साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
उन्होंने मालवा निमाड़,बुंदेलखंड क्षेत्र के इस ओर रेल सुविधा के जुड़ने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा की। रेल मंत्री ने गंभीरता से पूरे तथ्यात्मक बिन्दुओं को सुनने के साथ सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सिरोंज की संस्कृति के अनुरूप विधायक शर्मा ने रेल मंत्री वैष्णव का सम्मान करते हुए श्री गणेश मंदिर गणेश की अथाईं की प्रसादी भेंट की। उन्होंने पत्र में रेल सुविधा की उपलब्धता के संदर्भ में पूर्व में भी किए गए पत्राचार का भी हवाला दिया।