
आनंदपुर डेस्क :
आज पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है इसी कड़ी में आनंदपुर में भी संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और सद्भाव से मनाया गया सर्वप्रथम आनंदपुर के समाजसेवियों ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा रचित भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वचन किया इसके तत्पश्चात गांव में जागरूकता अभियान के तहत छोटे-छोटे बच्चों के पालकों से अनुरोध कर कहा कि वह अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीर रहे और शिक्षा पर पूरा ध्यान दें क्योंकि शिक्षा ही वह हथियार है।

जिसकी बदौलत बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सबसे महानतम संविधान लिखकर हमारे देश को बहुत बड़ी सौगात दी है जिसकी बदौलत आज हम सभी नागरिक स्वतंत्रता, सामान्यता , बंधुत्वता के तहत रह रहे हैं। यदि हम सभी शिक्षा का महत्व समझ जाए तो अपने हक अधिकारों की रक्षा भी कर सकते हैं जब कोई व्यक्ति शिक्षित ही नहीं होगा तो उसे अपनी हक अधिकारों का पता कैसे चलेगा इस अवसर पर सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।







