विदिशा के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मरीज की मौत: परिजनों ने डॉक्टर के पर लगाया लापरवाही का आरोप
विदिशा डेस्क :
विदिशा के अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई इसके बाद मृतक के परिजन हंगामा करने लगे। परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी लगते ही सीएसपी राजेश तिवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
शमशाबाद के जीरापुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय सबाल सिंह जाटव को करीब 10-12 दिन पहले सांस की बीमारी होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था आज उनकी हालत खराब होने पर उनको भोपाल रेफर कर दिया। इसी दौरान उनकी मौत हो गई, इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे।
परिजनों का कहना है डॉक्टर हमारे भाई के ठीक होने का आश्वासन देते रहे पर उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था, आज उन्हें भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, जब भाई की हालत खराब थी तो बिना ऑक्सीजन के ही उन्हें नीचे भेज दिया गया और एंबुलेंस में भी ऑक्सीजन नहीं थी। जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
वहीं उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में मरीज के इलाज के लिए बाहर से इंजेक्शन और दवाई मंगाई जाती हैं। रात के समय निजी लैब के कर्मचारी सैंपल लेने आते हैं। परिजनों ने डॉक्टरों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया। सीएसपी राजेश तिवारी ने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही।