विदिशा में बच्चे की हत्या का खुलासा: अप्राकृतिक कृत्य कर ली जान
10 दिन से था मर्डर की फिराक में
विदिशा डेस्क :
विदिशा में 2 दिन पहले 8 साल के बच्चे का शव मिला था। इस मामले में खुलासा हुआ है कि बच्चे की हत्या उसके ही रिश्तेदार ने की थी। पुलिस ने खुलासा किया तो पता चला आरोपी रिश्तेदार पिछले आठ 10 दिन से बालक की हत्या करने की फिराक में था और उसने बच्चे की हत्या से पहले उसके साथ गलत काम भी किया।
कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोपी कृष्णा किसी लड़की से एकतरफा प्यार करता था और ये बात बच्चे को पता थी, बच्चा ये बात परिजनों न बता दें इस बात का आरोपी को डर था, जिसके कारण आरोपी कृष्णा पिछले आठ 10 दिन से बच्चे से पीछा छुड़ाने की फिराक में था।
गुरुवार को उसको जब मौका मिला और वो बहला-फुसलाकर अपने साथ गैरेज में लेकर पहुंचा, जहां उसने बच्चे के मुंह में जूट ठूंसा दिया और फिर उसने बच्चे के साथ गलत काम किया, उसके बाद उसके सिर पर ट्रैक्टर के पार्ट्स मारकर उसकी जान लेली।
बाद में आरोपी कृष्णा ने बच्चे के शव को गैरेज के पीछे फेंक दिया। उसके बाद देर रात को शव को उठाकर जानकी नगर में बनी तलैया में झाड़ियों के बीच में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया। शनिवार को मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक टीम के डॉक्टरों ने बॉडी का पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने आरोपी कृष्णा पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण कायम करके उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।