सस्ते गैस सिलेंडर के लिए आदेश जारी: उज्ज्वला व लाड़ली बहना को 450 में सिलेंडर के लिए फॉर्म भरना होगा
एक माह में एक ही मिलेगा
भोपाल डेस्क :
प्रदेश सरकार ने महिलाओं को 450 रुपए में रसाेई गैस सिलेंडर को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उज्ज्वला कनेक्शनधारी और अपने नाम से गैस कनेक्शन वाली लाड़ली बहना को सस्ते सिलेंडर के लिए आवेदन करना हाेगा। आवेदन की प्रक्रिया 15 सितम्बर से टीकमगढ़ से शुरू होगी। हालांकि, योजना का लाभ एक सितंबर से लिए गए या रिफिल किए गए गैस सिलेंडर पर भी मिलेगा। इनकी सब्सिडी सरकार तय तारीख को खातों में डालेगी।
बुधवार को आवेदन प्रक्रिया के लिए फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, उज्ज्वला हितग्राही और लाड़ली बहना के तहत रजिस्टर्ड ऐसी महिलाएं पात्र होंगी, जिनके पास खुद के नाम एलपीजी कनेक्शन हैं। रिफिल सामान्य दर पर खरीदना होगा। खाद्य विभाग तेल कंपनी से जानकारी लेकर 450 के अलावा शेष राशि हितग्राही के डीबीटी खाते में ट्रांसफर करेगा। अभी सब्सिडी का भुगतान उपलब्ध बजट से होगा। भविष्य में अलग से बजट की व्यवस्था की जाएगी।
राज्य स्तरीय करेगी मॉनिटरिंग
प्रमुख सचिव, खाद्य उमाकांत उमराव की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय समिति योजना की मॉनिटरिंग करेगी। इसमें आयल कंपनियों के अधिकारी भी होंगे। योजना में आने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए अलग से ऑनलाइन एप बनाया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय विकास एवं आवास विभाग योजना के रजिस्ट्रेशन में मदद करेंगे।
वो सब कुछ, जो आपके लिए जानना जरूरी…
फॉर्म कहां भरेंगे?
लाड़ली बहना योजना की ऐसी महिलाएं जिनके नाम पहले से गैस कनेक्शन हैं, निर्धारित केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन करेंगी। ये वही केंद्र होंगे जहां लाड़ली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हुए थे। प्रदेश में 1.87 करोड़ गैस कनेक्शन हैं। इनमें से 82 लाख उज्ज्वला हैं। लाड़ली बहना के नाम पर 20 लाख कनेक्शन हो सकते हैं।
क्या डॉक्यूमेंट्स लगेंगे, भुगतान कैसे होगा?
– गैस कनेक्शन, कंज्यूमर नंबर, एलपीजी कनेक्शन आईडी और लाड़ली बहना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। योजना में जुड़ी महिलाओं के अलावा अन्य हितग्राहियों की पहचान विभाग तेल कंपनियों से डाटा लेकर करेगा। रजिस्टर्ड हितग्राहियों की लिस्ट 25 सितम्बर से पोर्टल पर उपलब्ध होगी। गैस कनेक्शन नंबर और लाड़ली बहना आईडी से इसे चेक कर सकेंगे।
एक महीने में कितने सिलेंडर मिलेंगे?
– हर महीने एक हितग्राही को एक ही सस्ता रिफिल मिलेगा। खाद्य विभाग हर महीने तेल कंपनियों से हितग्राहियों द्वारा लिए सिलेंडर का डाटा लेकर भुगतान कर देगा। सिलेंडर के रिटेल मूल्य में बदलाव होने पर भुगतान व्यवस्था भी बदलती रहेगी। सीएम की पूर्व में की गई सावन के महीने में सस्ते सिलेंडर का भुगतान भी इसी व्यवस्था से होगा। 4 जुलाई से 3 अगस्त तक लिए रिफिल इसमें शामिल होंगे।