MP मौसम अपडेट: ग्वालियर, शिवपुरी में भारी बारिश का अलर्ट, जबलपुर में बरगी के 19 गेट खोले, नर्मदा नदी उफनी,

भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हालात कुछ बिगड़े नजर आए। जबलपुर में बरगी डैम के 19 गेट खोल दिए गए हैं। इसके बाद से नर्मदा नदी उफान पर आ गई है। बैतूल में सतपुड़ा डैम के 7 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोले गए हैं। जबलपुर और बालाघाट में शनिवार को भी पहली से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी सिस्टम एक्टिव रहेगा। इसके चलते शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, विदिशा, रायसेन, गुना, ग्वालियर, अशोकनगर, सतना, कटनी, सिवनी, बालाघाट, सागर, पन्ना, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि एक्टिव सिस्टम उत्तर की दिशा की तरफ जाते हुए दक्षिण-पूर्वी उत्तरप्रदेश के ऊपर चला जाएगा। इसके चलते बारिश की गतिविधि घटेगी, लेकिन ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में मध्यम से भारी बारिश का दौर अगले 48 घंटे तक जारी रहेगा।
पहले जानिए, पिछले 24 घंटे में कहां कैसा रहा मौसम का हाल
- राजधानी में शुक्रवार को रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। इससे कई जगह जल भराव की स्थिति बनी। भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ गया है। तालाब की पूर्ण भराव क्षमता 1666.86 फीट है। इस हिसाब से बड़ा तालाब 2.71 फीट खाली है। इधर, बारिश के कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान का दमोह दौरा स्थगित हो गया।
- रायसेन, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट और बैतूल समेत कई जिलों में भी तेज बारिश हुई। मंडला के मोहगांव में उफनते नाले को पार कर रहे तीन लोग बह गए। दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक महिला लापता हो गई। रायसेन में 50 से ज्यादा गांवों का जिला मुख्यालय सड़क संपर्क टूट गया।
- रायसेन में नदी-नाले उफान पर आने से 50 से ज्यादा गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। बेगमगंज में बेरखेड़ी के पास बीना नदी पर बना पुल डूब गया। इससे हैदरगढ़-विदिशा मार्ग बंद हो गया है। तेंदूनी नदी उफनाने से सिलवानी-उदयपुरा मार्ग भी बंद हो गया। रायसेन में बेतवा का जलस्तर बढ़ने से छोटा पूल डूब गया है।
- मंडला में लगातार दो दिन बारिश के बाद अब नर्मदा नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ है। हालांकि नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गुरुवार रात नर्मदा किनारे निचली बस्तियों में पानी भर गया।
- जबलपुर में नर्मदा के सभी घाट डूब गए हैं। ग्वारी घाट पर सड़क और दुकानों तक पानी पहुंच गया। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। कहा गया है कि नर्मदा तट के पास ना जाएं।
- 9 घंटे में खजुराहो में 2 इंच, नरसिंहपुर-गुना में 0.8 इंच, भोपाल, रायसेन, उमरिया और मलाजखंड में आधा इंच बारिश हुई। वहीं, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडलासागर, सतना, सिवनी, सीधी, धार, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खरगोन, रतलाम, शिवपुरी और उज्जैन में भी पानी गिरा।
MP में अब 12% बारिश ज्यादा
मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 12% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होने से यह आंकड़ा 100% तक बढ़ा है। एक दिन 6% बारिश ज्यादा हुई थी। IMD भोपाल के अनुसार पूर्वी हिस्से में अभी भी औसत 14% तक बारिश कम हुई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में 11% ज्यादा बारिश हो चुकी है।
नरसिंहपुर में 35 इंच से ज्यादा बारिश
- नरसिंहपुर में अब तक 35 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सिवनी में 32 इंच के करीब पानी गिरा है। डिंडोरी में भी आंकड़ा 29 इंच से ज्यादा है। छिंदवाड़ा में 28 इंच बारिश हो चुकी है। नर्मदापुरम-रायसेन में भी बारिश का आंकड़ा 28 इंच से ज्यादा है।
- इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, कटनी, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, बैतूल, देवास, हरदा, और रतलाम में 24 इंच या इससे ज्यादा बारिश हो चुकी है।
- निवाड़ी, भिंड, बुरहानपुर, उज्जैन, विदिशा में 20 इंच या इससे ज्यादा बारिश हुई है। भोपाल में आंकड़ा 17 इंच तक पहुंचा है।
यहां सबसे कम बारिश
- खरगोन, मंदसौर, मुरैना, ग्वालियर, बड़वानी, अशोकनगर, सतना में बारिश का आंकड़ा 16 इंच के नीचे ही है।
जानिए, मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
भारी बारिश: शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में भारी बारिश हो सकती है। 24 घंटे के अंदर यहां ढाई इंच से 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश: विदिशा, रायसेन, गुना, ग्वालियर, अशोकनगर, सतना, कटनी, सिवनी, बालाघाट, सागर, पन्ना, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
हल्की बारिश: भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और मंडला में हल्की बारिश होगी। कुछ जगहों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश भी हो सकती है।
5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
भोपाल: रिमझिम बारिश का दौर रहेगा। बैरसिया, कोलार और बैरागढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है।
इंदौर: तेज बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन सिस्टम की एक्टिविटी के चलते कुछ देर के लिए तेज बारिश भी हो सकती है।
ग्वालियर: भारी बारिश का अलर्ट है। संभाग के जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है।
जबलपुर: हल्की बारिश का दौर रहेगा। संभाग में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का अनुमान है।
उज्जैन: शहर में हल्की बारिश होगी। तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। संभाग में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है।