प्रदेश की राजधानी में PM मोदी के रोड शो को पीएमओ की मंजूरी नहीं: 27 जून को भोपाल आ रहे नरेंद्र मोदी, सड़क मार्ग से पहुंचेंगे लाल परेड
भोपाल डेस्क :
भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने और बूथ विस्तारक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे पीएम मोदी के रोड शो की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। पीएमओ से आए नए कार्यक्रम में रानी कमलापति (आरकेएमपी) रेलवे स्टेशन से पीएम सड़क मार्ग से होते हुए लाल परेड ग्राउंड जरूर पहुंच रहे हैं, लेकिन पीएमओ से इस मार्ग पर रोड-शो को मंजूरी नहीं मिली है।
वे स्टेशन से 10 मिनट में ही लाल परेड ग्राउंड पहुंच जाएंगे। यह रास्ता 5 किमी लंबा है। प्रदेश भाजपा इसी मार्ग में कुछ दूरी का रोड-शो कराने की कोशिश कर रही थी। पहले जो प्राेग्राम जारी हुआ था, उसमें पीएम एयरपोर्ट से सीधे बीयू पहुंचने वाले थे।
फिर वहां से सड़क मार्ग से आर केएमपी स्टेशन आते। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वापस बीयू लौटते और बीयू से ही हेलीकॉप्टर के जरिए लाल परेड ग्राउंड जाने वाले थे। अब वे लाल परेड मैदान सड़क मार्ग से जाएंगे। यहां बूथ विस्तारक अभियान का बड़ा कार्यक्रम है। पीएम फिर लाल परेड ग्राउंड से ही हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।
दो घंटे आदिवासियों के बीच रहेंगे
पीएम करीब दो घंटे साढ़े चार बजे से साढ़े छह बजे तक आदिवासियों के बीच रहेंगे। वे शहडोल के पकरिया गांव में कोल, गोंड और बैगा जाति के मुखियाओं के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है।
अप्रैल में भी रद्द हुआ था रोड शो
पीएम मोदी अप्रैल 2023 के पहले सप्ताह में भी भोपाल आए थे। तब भी कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर से सड़क मार्ग से होते हुए उन्हें आरकेएमपी स्टेशन आना था। इसमें रोड शो भी प्रस्तावित था, लेकिन यह कार्यक्रम ऐन वक्त पर बदल दिया गया था।