विदिशा

क्षेत्रवासियों की समस्याओं को लेकर जन चेतना मंच ने ज्ञापन सौंपा

लटेरी डेस्क :
बैंक उपभक्ताओं की परेशानी व क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर सामाजिक संगठन जन चेतना मंच द्वारा तहसील परिसर लटेरी पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने उपरोक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की। संगठन के लेखराज कुर्मी ने कहा की लाडली बहना, किसान सम्मान निधि और किसानों के फसल बीमा आ जाने के कारण बैंकों में बहुत अधिक भीड़ हो रही है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत आनंदपुर में पिछली 8 वर्षों के बाद भी पंचायत द्वारा सार्वजनिक प्याऊ, मूत्रालय, आर आई कक्ष आरंभ नहीं किया। स्वास्थ्य केंद्र में समय पर डॉक्टर नहीं बैठते। संगठन की मुरारिया इकाई के राजेंद्र धाकड़ ने कहा की मुरारिया में क्योस्क शाखा वाले उपभोक्ताओं से खाता खोलने के रुपए मांगते हैं। राशि आहरण की नियम विरुद्ध कमीशन खाते हैं। और ग्राम के नाम से क्योस्क का पंजीयन कराकर दूसरे ग्रामों में बैठते हैं

जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। खिदमत ये इंसानियत समिति के समाजसेवी नसीम खान हिंदुस्तानी के साथ डॉक्टर द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की जांच को लेकर संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। चमर उमरिया के सरपंच इंदर सिंह भील ने कहा की संगठन हमेशा ही जनहित की बात करता है। इसलिए आज हम सभी संगठन के बैनर तले ज्ञापन देने आए हैं। आम आदमी पार्टी के तहसील अध्यक्ष ब्रजेश धाकड़ ने कहा की संगठन की सभी मांगे न्यायोचित हैं यदि प्रशासन इनका समुचित निराकरण नहीं करेगा तो हम सभी मिलकर भविष्य में संगठित रूप से एक बड़ा आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर रवि शर्मा मुकेश मालवीय मुरारिया, गोपीलाल ठाकरे मुनव्वर खान लटेरी सहित क्षेत्र के अनेक पार्टी व संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!