न्यूज़ डेस्क

ट्रेन में महिला से रेप की कोशिश, नाकाम होने पर महिला को ट्रेन से फेंका: सूरत एक्सप्रेस में वीडियो बनाए, विरोध किया तो रिश्तेदार को भी धकेला

न्यूज़ डेस्क :

मुजफ्फरपुर से गुजरात जा रही सूरत एक्सप्रेस ट्रेन (19054) में बदमाशों ने महिला से रेप की कोशिश की। रेप करने में सफल नहीं हुए तो महिला और उसके रिश्तेदार को ट्रेन से फेंक दिया। दोनों ग्वालियर में रेल लाइन किनारे मंगलवार को बेहोश मिले थे। पुलिस ने बुधवार को अस्पताल पहुंचकर बयान लिए, तब घटना का पता चल सका।

घटना 19 जून की रात 11.30 बजे की है। ग्वालियर-बिलौआ के बीच बड़ोरी रेलवे लाइन पर महिला को फेंका गया था। मंगलवार सुबह दोनों का अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं।

बिलौआ थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने बताया, ‘महिला के फोटो खींचने पर बदमाशों से विवाद और मारपीट हुई। धक्का देने से महिला और उसका रिश्तेदार ट्रेन से गिरकर घायल हुए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।’ ट्रेन नंबर 19054 सूरत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से चलकर लखनऊ, ग्वालियर, गुना, रतलाम होते हुए सूरत जाती है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शाम 6.31 बजे आती है। घटना वाले दिन ट्रेन लेट थी।

लखनऊ से गुजरात जाने के लिए पकड़ी थी ट्रेन

झारखंड के पलामू जिले के चटकऊ गांव का रहने वाला 22 साल का युवक अपनी रिश्तेदार महिला (32) के साथ लखनऊ आया था। यहां से दोनों गुजरात के लिए सूरत एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए। पीड़ितों का कहना है कि ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 10 से 15 किलोमीटर आगे बढ़ी होगी, तभी पांच लोग उनकी सीट के सामने आकर बैठ गए। कुछ देर बाद उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी।

महिला ने अपने बयान में बताया, ‘पहले तो हम खामोश रहे, लेकिन आरोपियों ने हद पार कर दी। वे मेरे फोटो खींचने लगे। VIDEO शूट करने लगे। रिश्तेदार ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पीट दिया। बीच-बचाव में मुझे भी पीटा। हम अपनी सीट से उठकर ट्रेन के गेट के पास आकर खड़े हो गए। आरोपी यहां भी आ गए और अभद्रता करने लगे। दोबारा हमारे साथ मारपीट की।

आरोपी मेरी साड़ी खींचन लगे। हमने विरोध किया तो हमें ट्रेन से धक्का दे दिया। हम ट्रैक के दूसरी तरफ गिरे, इसके बाद कुछ पता नहीं…।’

आरोपियों के पूछने पर युवक ने खुद को बताया महिला का पति

महिला ने बताया, ‘युवक उसका रिश्तेदार है। ट्रेन में जब आरोपी मुझे परेशान करने लगे, तो उसने खुद को मेरा पति बताया। ऐसा उसने इसलिए कहा था कि आरोपी मुझे परेशान करना बंद कर दें।’ रातभर महिला और उसका रिश्तेदार ट्रैक के किनारे बेहोश पड़े रहे। ​​​​​​सुबह लोगों ने लाइनमैन को जानकारी दी। इसके बाद दोनों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शुरुआत में घटना हादसा मानी जा रही थी। मंगलवार देर रात महिला को होश आया, तब उसने बताया कि उसके साथ ट्रेन में रेप की कोशिश हुई है। इसके बाद बिलौआ थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। देहाती नालसी (घायल के थाने न आ पाने की स्थिति में) पर अस्पताल में ही FIR दर्ज की गई। महिला शादीशुदा है। 15 साल पहले उसकी शादी हुई थी।

कौन हैं आरोपी, कहां तक किया सफर, पता लगाना चुनौती

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस पड़ताल कर रही है कि आरोपी आखिरकार कौन हैं। घायलों से पता लगा है कि आरोपी ग्वालियर स्टेशन के बाद उनके सामने आकर बैठे थे। वे नशे में लग रहे थे। ग्वालियर स्टेशन से ट्रेन गुजरते ही वे अभद्रता पर उतर आए थे। अब पुलिस इसी बयान के आधार पर पड़ताल कर रही है। ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन रात 11 बजे आई थी। रात के CCTV कैमरे के फुटेज चेक किए जा रहे हैं। झांसी स्टेशन पर भी फुटेज चेक कराए जा रहे हैं। पुलिस काे आशंका है आरोपी वहीं उतरे होंगे। 19054 सूरत एक्सप्रेस ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 6.31 पर आती है। घटना वाले दिन ट्रेन लेट थी। ट्रेन मुजफ्फरपुर से चलकर लखनऊ होते हुए सूरत जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!