नियम विरुद्ध संचालित 13 अस्पतालों के पंजीयन रद्द, 11 को बंद करने का निर्देश: मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई
ग्वालियर डेस्क :
नियमों को ठेंगा दिखाकर ग्वालियर-चंबल अंचल में संचालित 59 अस्पतालों पर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्रीय अधिकारी आरआर सेंगर ने बताया कि 13 अस्पतालों का पंजीयन (कंसेंट) रद्द किया है, जबकि 11 अस्पतालों को बंद करने का निर्देश (क्लोजर डायरेक्शन) जारी किया गया है। वहीं 35 अस्पतालों को क्लोजर (बंद करने के लिए) नोटिस जारी किया है। इन अस्पतालों में रोज सैकड़ों मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन यहां बायोमेडिकल वेस्ट इंसीनरेटर से निष्पादित (डिस्पोज) नहीं किया जा रहा।
साथ ही जल-वायु प्रदूषण नियंत्रण के भी कोई उपाय नहीं किए जा रहे। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में 50 से अधिक अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इसलिए हो रही कार्रवाई: क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार, शहर में कई अस्पताल मरीजों का इलाज तो कर रहे हैं, लेकिन बॉयोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन इंसीनरेटर के माध्यम से नहीं कर रहे। इससे प्रदूषण फैलने के साथ ही संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने सख्ती दिखाई है। बोर्ड के आदेश के बाद इन अस्पतालों पर सीधे तौर पर कार्रवाई हो सकेगी।
इन्हें बंद करने के निर्देश:
एमएलबी हॉस्पिटल (मुरार), भरत हॉस्पिटल, एमडी हॉस्पिटल, टाईम हॉस्पिटल, श्याम हॉस्पिटल (चारों अस्पताल, ग्राम रतवई, मुरार), सिद्धीविनायक मेटरनिटी एंड जनरल हॉस्पिटल (दतिया), एसबीएम हॉस्पिटल (एबी रोड), मुदगल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर (सागरताल रोड), आयुष हॉस्पिटल (हुजरात रोड), एनएस मेमोरियल चेरिटेबल हॉस्पिटल (भांडेर), श्री विनायक मल्टीस्पेशलिटी एंड रिसर्च सेंटर (हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, दतिया)
बंद करने का नोटिस :
प्रताप हॉस्पिटल (आमखो बस स्टैंड), केएम अस्पताल (पड़ाव), वेदांता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (आदित्यपुरम), श्री मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (मुरार), राठी हॉस्पिटल (नई सड़क), एसएम मेडिकल केयर (रॉक्सी पुल), तरुषी हॉस्पिटल (तानसेन नगर), निरामया नर्सिंग होम (गाढ़वे की गोठ), शिवाय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (7 नंबर चौराहा), डॉ. ओएस दीवान मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (हुजरात पुल), परिवार हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी एंड रिसर्च सेंटर (हॉस्पिटल रोड), एसआरएम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (डबरा), रामेश्वरम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (गोविंदपुरी), ग्रोवर हॉस्पिटल (बारादरी चौराहा), इंडस हॉस्पिटल (रंगमहल गॉर्डन के पास), केडीजे हॉस्पिटल (बारादरी चौराहा), चिल्ड्रन हॉस्पिटल (विनय नगर सेक्टर-1), आरपी प्रधान मेमोरियल चिकित्सा सेवा समिति (जवाहर कॉलोनी), स्वामी शांति प्रकाश चिकित्सालय (माधवगंज) , डीके आई एंड स्किन हॉस्पिटल (एमके प्लाजा), सहयोग हॉस्पिटल (माधव डिस्पेंसरी), श्री मयूर नर्सिंग होम (सिंहपुर रोड), नारायणा हॉस्पिटल (पिंटो पार्क), कान्हा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (ब्लॉक-बी आदित्यपुरम), आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल (माल रोड), हेल्थ प्लस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (हेम सिंह की परेड), केएमजे अंश हॉस्पिटल (बहोड़ापुर), कल्याणी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (ग्वालियर), सार्थक हॉस्पिटल (जवाहर कॉलोनी), पल्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (सरस्वती नगर), वेदांश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (हॉस्पिटल रोड), अंबिका मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (रायरू), अवध माधव मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (रायरू), आदि अक्षिता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (बरुआ नूराबाद), एसएसआईएमएस हॉस्पिटल (कैंसर पहाड़ी)
बोर्ड ने इन अस्पतालों के पंजीयन किए रद्द
ग्वालियर रिहैबिलिटेशन एंड हॉस्पिटल (ग्राम सिकरोदा, झांसी रोड), ओम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (कुम्हरपुरा), रौनक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (ग्वालियर), गौरी हॉस्पिटल (भिंड), डीएस मेमोरियल हॉस्पिटल (सिथौली स्टेशन के पास), कल्पना बाजपेयी मेमोरियल हॉस्पिटल (ग्राम बरुआ, ग्वालियर), ईश्वर हॉस्पिटल (डबरा), अर्चना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (ग्राम धीरपुरा, दतिया), फैमिली केयर हॉस्पिटल (निरावली, एबी रोड), गौतम हॉस्पिटल (ग्राम गोराघाट, दतिया), गालव सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (ग्राम चंद्रपुरा, मुरार), आयु चिकित्सालय (ग्राम खेड़िया), वरदान हॉस्पिटल (अमलताल कॉलोनी, ओल्ड रेलवे लाइन)