
विदिशा डेस्क :
विदिशा के उत्कृष्ट विद्यालय के कनारा क्रिकेट ग्राउंड पर 54वीं कनारा क्रिकेट T-20 प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ग्रामीण व पंचायत विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हुए।
20 जनवरी से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में देशभर की 16 टीमों ने भाग लिया था। रणजी खिलाड़ियों और आईपीएल खिलाड़ियों से भरी टीमों ने प्रतियोगिता के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। शनिवार को जहां 2 सेमीफाइनल मुकाबले में फैथ क्लब भोपाल और इंदौर की टीम ने अपने-अपने मैच जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
आज यानी रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें फैथ क्लब भोपाल की टीम को हराकर इंदौर की टीम ने बाजी मारी और 54 वी कनारा क्रिकेट T-20 प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा कर लिया।

इस प्रतियोगिता की विजेता टीम और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार भी वितरित किए गए । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के ग्रामीण एवं पंचायत विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हुए।
उनके साथ विधायक मुकेश टंडन, कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी, सहित भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, जिला क्रिकेट संघ के सचिव संदीप डोगर सिह भी शामिल रहे।
इस मौके पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा- 50 सालों से भी ज्यादा समय से यह क्लब क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहा है। यहां का ग्राउंड यहां के कार्यकर्ताओं की मेहनत दर्शाता है। उन्होंने कहा- भविष्य में बच्चों के लिहाज से सभी पलकों को अपने बच्चों को मैदान में भेजना चाहिए।



