विदिशा

तमसो मा ज्योतिर्गमय ध्याजा फहरा कर किया 111 वें श्री तारा नेत्रदान यज्ञ का शुभारंभ

आनंदपुर डेस्क :

तमसो मा ज्योतिर्गमय की ध्वजा पताका पहरा कर आज सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के डायरेक्टर डॉ विष्णु भाई जोबनपुत्रा ने 111 वें श्री तारा नेत्रदान यज्ञ का शुभारंभ कराया है सुबह से ही गुरु मंदिर में गुरुदेव श्री रणछोड़ दास जी महाराज की चरण पादुका ओं की पूजन अर्चना कर नए रजिस्टर पर जय गुरुदेव लिखा और नया रजिस्टर प्रारंभ हो गया है और साथ ही उपस्थित सभी ट्रस्ट के कर्मचारी अधिकारी और गुरु भाई बहनों को 111 वें श्री तारा नेत्रदान यज्ञ के बैच लगाएं। यह विशेष शिविर महाशिवरात्रि तक चलेगा।
इस दौरान ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉ विष्ण भाई जोबनपुत्रा, डॉ सुरेंद्र उपाध्याय , रवि उपाध्याय ,मिलिंद रावल राम गरीब विश्वकर्मा सहित अनेकों डॉक्टर और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


उल्लेखनीय है कि श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के श्री सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय में प्रतिवर्ष हजारों की तादाद में निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराए जाते हैं ऐसी आशा गरीब असहाय व्यक्तियों की सहायता के लिए सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा जगह जगह कैंप नेत्र शिविरों का आयोजन किया जाता है वहां से बसों के माध्यम से मरीजों को आनंदपुर लाया जाता है और मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा कर नेत्र ज्योति प्रदान की जाती है इस दौरान मरीजों को सारी सुविधाएं ट्रस्ट द्वारा निशुल्क प्रदान की जाती है।
मोतियाबिंद की के ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में प्रशिक्षित और अनुभवी डॉक्टरों और स्टॉफ की एक मजबूत टीम काम करती है जोकि प्रतिदिन औसतन 300 मरीजों के ऑपरेशन करते हैं तत्पश्चात सुबह मरीजों को काला चश्मा दवाइयां उपलब्ध कराकर उन्हीं बसों के द्वारा वापस उनके घर भेज दिया जाता है

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!