मध्यप्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री ने सांची, इछावर,सीहोर सहित 19 सीटों पर समर्थकों के लिए मांगे टिकट: BJP अध्यक्ष को लिखा लेटर वायरल

बीजेपी के इस नेता ने 19 विधानसभाओं सीटों पर ठोका दावा

भोपाल डेस्क :

मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पिछले ढाई सालों से कई बार मप्र सरकार को घेरते नजर आईं हैं। चाहे वह शराबबंदी का मामला हो या, ताले में बंद धार्मिक स्थानों का मामला हो। उमा खुलकर सरकार को हिदायतें देती नजर आईं। अब उमा भारती ने विधानसभा चुनाव को लेकर 19 सीटों पर दावेदारी ठोकी है। सोशल मीडिया पर शनिवार को एक लेटर वायरल हुआ। यह लेटर उमा भारती ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखा है। 25 अगस्त को लिखे गए इस लेटर में 19 सीटों पर उमा ने अपने समर्थकों के लिए टिकट मांगे हैं। इस पत्र में पूर्व सीएम उमा भारती ने लिखा है कि कुछ और नाम मैं अगली सूची में भेजूंगी। उमा का लेटर सामने आने के बाद बीजेपी खेमे में हलचल बढ़ी हुई है।

इन 19 सीटों पर इन समर्थकों के लिए मांगे टिकट

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने समर्थकों के लिए जिन 19 सीटों पर टिकट मांगे हैं, उनमें सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन, सागर देवी से दीवान अर्जुन सिंह, छतरपुर जिले की बिजावर या राजनगर से बाला पटेल, निवाड़ी से अखिलेश अयाची, पोहरी से नरेन्द्र बिरथरे, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से शैलेन्द्र शर्मा, सिलवानी से ठा. भगवान सिंह लोधी, खरगोन कसरावद से वीरेन्द्र पाटीदार, बहोरीबंद से राकेश पटेल, जबलपुर उत्तर-मध्य से शरद अग्रवाल, भिण्ड मेहगांव से देवेन्द्र सिंह नरवरिया, सतना से ममता पाण्डे, इछावर से डॉ. अजय सिंह पटेल, सांची से मुदित शेजवार, गंजबसौदा से हरिसिंह कक्काजी, लहार से रसाल सिंह, उज्जैन बडऩगर से संजय पटेल (चीकली वाले), बैतूल शहर से योगी खण्डेवाल, डिण्डोरी से दुलीचंद उरैती शामिल हैं।

सीएम शिवराज के जिले में दो सीटें मांगी
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की चार विधानसभाओं इछावर और सीहोर विधानसभा से अपने समर्थकों के लिए टिकट मांगे हैं। पूर्व सीएम उमा भारती ने इछावर विधानसभा से डॉ. अजय सिंह पटेल के लिए टिकट मांगा है। हालांकि पिछले 40 सालों से इछावर विधानसभा में बीजेपी केवल और केवल करण सिंह वर्मा पर ही दांव लगाती आ रही है।

इसी तरह पूर्व सीएम उमा भारती ने दूसरा टिकट सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन के लिए टिकट मांगा है। गौरव सन्नी महाजन बीजेपी के पुराने घरानों में शामिल हैं। महाजन परिवार जनसंघ-बीजेपी के गठन से ही शामिल रहा है। खास बात यह है कि सीहोर विधानसभा में बीते 33 सालों में बीजेपी को कोई मूल बीजेपी के प्रत्याशी नहीं मिल पाया है। इन 33 सालों में बीजेपी सीहोर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से आए प्रवासी नेताओं के भरोसे ही चली आ रही है।

भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट पर भी दावा

उमा ने अपने लेटर में भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट पर मप्र रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा के लिए टिकट मांगा है। इसी बोर्ड के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे के लिए शिवपुरी जिले की पोहरी सीट से टिकट की मांग की है। दोनों ही नेताओं ने उमा भारती के बीजेपी से अलग होने पर पार्टी छोड़ दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!