विदिशा में पहली बार अंडर-19, अंडर-17 के खिलाड़ियों के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट: 108 टीमों के 500 खिलाड़ी आए
विदिशा डेस्क :
विदिशा में पहली बार बेडमिंटन अंडर-19 और अंडर-17 के खिलाड़ियों के लिए बेडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज हो गया। मध्य प्रदेश बेडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट बैडमिंटन के जूनियर खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है। विदिशा के स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल मैनेजमेंट ने इस टूर्नामेंट के आयोजन का ज़िम्मा उठाया है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 108 टीमें और 500 बैडमिंटन के जूनियर खिलाड़ी स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल परिसर में आ चुके हैं। मध्य प्रदेश जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 अंडर-17 और अंडर-19 का शुभारंभ समारोह के रूप में किया गया। मुख्य ड्रा मैच 17 जून को शुरू होंगे। जबकि फाइनल 20 जून को होगा। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए मध्य प्रदेश राज्य जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में 1.5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि है। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में विदिशा एसपी दीपक शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत डॉ. योगेश बरसट, अर्चना कुमारी संयुक्त कलेक्टर, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजेश जैन, एमपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल चौगुले सहित विद्यालय के संचालक योगेंद्र राणा, संचालिका मीनल राणा ,करण राणा एवं प्राचार्य विनय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।