मध्यप्रदेश
भोजपुर मंदिर की तरह होंगे प्रवेश-निकास द्वार: डिजाइन आया सामने, RKMP जैसा बनेगा भोपाल जंक्शन

भोपाल डेस्क :
आरकेएमपी की तर्ज पर भोपाल रेलवे स्टेशन भी नए रूप में नजर आएगा। पीपीपी मोड पर 150 करोड़ से होने वाले रीडेवलपमेंट के तहत प्लेटफॉर्म 1 की ओर मौजूदा नई और पुरानी बिल्डिंग को मिलाकर भोजपुर मंदिर की तर्ज पर डिजाइन किया जाएगा। इस तरह पूरी बिल्डिंग का कुल एरिया 4238 से बढ़कर 6532 वर्ग मीटर हो जाएगा। डेढ़ साल में यह काम पूरा होगा।
46 लिफ्ट वाला कॉन्कोर्स, दो नए एफओबी
भोपाल स्टेशन के विकास के इस दूसरे चरण में सभी प्लेटफॉर्म को जोड़ते हुए 2500 वर्गफीट का एयर कॉन्कोर्स(स्काई वे) बनेगा। यह 90 मी. लंबा और 72 मी. चौड़ा होगा। इसमें 46 लिफ्ट होंगी। स्टेशन पर दो नए एफओबी भी बनेंगे।
एयर कॉन्कोर्स : 1434 यात्री क्षमता का