
आनंदपुर डेस्क :
बिजली विभाग में बड़े बकायदाओं पर के प्रति अपना रुख सख्त कर लिया है।
कार्यालय सहायक प्रबंधक मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड वितरण केंद्र लटेरी के अंतर्गत महा जून 2024 की स्थिति में सर्वाधिक बकाया बिल राशि वाले उपभोक्ताओं की सूची आनंदपुर के जावती चौराहे और बिजली विभाग के सामने टांगी गई है।

25 हैं बड़े बकायदार
बड़े बकायदाओं की सूची में ओखली खेड़ा के 6, आनंदपुर के 4, जावती के दो, बंदीपुर के दो, नसोवर्री के एक, सईद नगर के पांच, ललाटोरा के दो, मेंनैनवास खुर्द के दो और सिराज नगर का एक बकायेदार का नाम है इस प्रकार सूची में कुल बिजली बिल के 25 बकायेदरों के नाम की सूची का एक बड़ा बैनर छपवाकर टांगा गया है।
बिजली वितरण केंद्र आनंदपुर के जावेद खान ने बताया कि बिजली बिल के जो बड़े बकायदार किसान, उपभोक्ता हैं जिन्होंने बार-बार बिजली विभाग के कहने पर भी बिल का भुगतान नहीं किया ऐसे बकायेदारों के नाम की सूची टांगी गई है समय उपरांत बिजली बिल का भुगतान न करने की दशा में इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुर्की की जावेगी।



