मतगणना प्रशिक्षण में बोले कलेक्टर पारदर्शिता और सावधानी से करे मतगणना: 522 कर्मचारियों ने सीखी मतगणना की प्रक्रिया

विदिशा डेस्क :
विधानसभा चुनाव को लेकर 3 दिसंबर को मतगणना होना है, जिसको विदिशा में जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है। 3 दिसंबर को विदिशा जिले की पांचों विधानसभा सीटों को लेकर मतगणना शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

मतगणना कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आज (शनिवार को) एक दिवसीय प्रशिक्षण रविंद्र नाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में रखा गया। जिले की पांचों विधानसभाओं की मतगणना के लिए 522 कर्मचारियों का प्रशिक्षण रखा है। इसमें सुपरवाइजर 162, गणना सहायक 161 और माइक्रो आब्जर्वर 199 शामिल हैं।

प्रशिक्षण में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सभी कर्मचारी और अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने एवं मतगणना में लगने वाले समय का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस साथ ही मतगणना प्रक्रिया में बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी।



