विदिशा डेस्क :
दो दिन पहले चक पाटनी के पास एक यात्री बस सड़क किनारे स्थित खाली कुएं में गिर गई थी। इस हादसे की जांच में पाया गया कि बस चालक शराब के नशे में था, जिसकी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। जिला परिवहन विभाग संबंधित बस चालक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कर रहा है। इसी तरह पूर्व में हुए कई अन्य हादसों में भी चालकों की लापरवाही सामने आई हैं। प्रदेश में बढ़ रहीं यात्री बस दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग अब लापरवाह बस चालकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है। गुरुवार को जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के तमाम बस ऑपरेटरों के साथ एक बैठक रखी।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी गिरिजेश वर्मा ने कहा यात्री बस दुर्घटना होने पर संबंधित चालक का लाइसेंस तत्काल निलंबित किया जाएगा। साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर चालक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी बस ऑपरेटरों ने दुर्घटनाओं में चालकों पर की जाने वाली कार्रवाई के पक्ष में अपनी सहमति दी। इसके अलावा नशा करके बस चलाने या वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने की शिकायत मिलने पर संबंधित चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई किए जाने पर भी बस संचालकों ने अपनी सहमति जताई है।
सरकारी आयोजनों में उपलब्ध कराई बसों का शेष किराया का करो भुगतान
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी ने बस ऑपरेटरों से शासकीय आयोजनों में आवश्यकता पड़ने पर वाहन उपलब्ध कराने के लिए कहा, जिस पर वाहन संचालकों ने सहमति दी। हालांकि बैठक में मौजूद कई बस ऑपरेटरों ने पूर्व में हुए शासकीय कार्यक्रमों में उपलब्ध कराए गए वाहनों का शेष किराया राशि का भुगतान नहीं होने की बात भी उठाई। वाहन संचालकों ने अति शीघ्र शेष राशि का भुगतान कराए जाने की मांग की। इस बैठक में एनआईसी के नए वाहन पोर्टल से शुरू हुए वाहनों के पंजीयन, परमिट आदि संबंधी कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप बस ऑपरेटर तेजेंदर सिंह बन्नू विदिशा, कामराज पाटीदार सिरोंज, महेश कुमार सिंघल कुरवाई, विशंभर दयाल सिंगल कुरवाई, राम रतन रघुवंशी विदिशा, जावेद अहमद सिरोंज सहित जिले के अन्य यात्री बस संचालक आदि उपस्थित रहे।