इंदौर

देवास के किंग जॉर्ज हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर बोला-राम मंदिर बनाना वेस्ट ऑफ मनी, ज्यादा से ज्यादा चर्च बनवाओ: स्कूल में हिंदूवादी संगठन का हंगामा

छात्र ने कहा- जयश्री राम बोला तो सिर दीवार पर पटका

इंदौर डेस्क :

‘राम मंदिर बनाना वेस्ट ऑफ मनी है। मंदिर बनाना फालतू है। इस रुपए को गरीबों में बांटना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा चर्च बनवाओ। चर्च के अंदर जाकर पढ़ाई करो। जितने भी शासकीय सर्वेंट हैं, यह सारे रिश्वत लेते हैं।’ 

देवास के किंग जॉर्ज हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र ने वहां के एक टीचर पर ऐसी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद शनिवार को स्कूल में हंगामा हो गया। ‘राम-राम’ संगठन के सदस्य स्कूल पहुंचे और प्रबंधन के सामने आपत्ति जताई। उन्होंने आरोपी टीचर को स्कूल से निकालने की मांग की।

संगठन ने औद्योगिक क्षेत्र थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। मामले को तूल पकड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने दो टीचर को बर्खास्त कर दिया है।

छात्र बोले- टीचर ने स्कूल से निकलवाने की धमकी दी

स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्रों ने बताया, ‘दो-तीन दिन पहले सुधांशु सर सामाजिक विज्ञान की क्लास ले रहे थे। मंदिरों से जुड़े टॉपिक पढ़ाते हुए उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के खिलाफ बातें कहीं। सुधांशु सर लगातार हिंदू धर्म के खिलाफ कुछ न कुछ बोलते रहते हैं। हमने आपत्ति ली तो उन्होंने हमें टीसी देकर स्कूल से बाहर कराने की बात कही। हमने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी।’

एक अन्य छात्र ने कहा, ‘हमें स्कूल में तिलक लगाकर आने से भी मना किया जाता है। मैंने स्कूल में जय श्री राम का नारा लगाया तो हमारी टीचर सोनी (रेखा) ने मुझे चांटे मारे। मेरा सिर दीवार से दे मारा।’

परिजन ने मामले की जानकारी धार्मिक-सामाजिक संस्था ‘राम-राम’ के सदस्यों को दी। जिसके बाद शनिवार को संस्था के पदाधिकारी शैलेंद्र पंवार अपने साथियों के साथ स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने प्रिंसीपल अलका कनोजिया और प्रबंधन के सामने दोनों शिक्षकों के रवैये पर ऐतराज जताया। उन पर एक्शन लेने की मांग की।

प्रिंसिपल बोलीं- ऐसा करना गलत है, टीचरों को बाहर किया

स्कूल प्रिंसिपल अलका कनोजिया ने बताया, ‘शनिवार को मैं निजी काम की वजह से स्कूल में नहीं थी। जब हंगामे का पता लगा तो तुरंत वहां पहुंची। पता लगा कि सुधांशु सर ने धर्म विरोधी बातें कही हैं। वे स्कूल में नए आए हैं। उन्होंने एक माह पहले ही ज्वॉइन किया है। महिला टीचर द्वारा बच्चे पर हाथ उठाने की जानकारी भी मिली है। ऐसा करना गलत है। फिलहाल, दोनों टीचरों को स्कूल से निकाल दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!