मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विदिशा रेल्वे स्टेशन के पुर्नविकास शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे
विदिशा डेस्क :
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा रेल्वे स्टेशन पर रविवार छह अगस्त को आयोजित होने वाले अमृत भारत स्टेशन स्कीम की तहत किए जाने वाले पुर्नविकास शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सांसद श्री रमाकांत भार्गव, विधायक सर्वश्री हरिसिंह सप्रे, श्री उमाकांत शर्मा, श्रीमती राजश्री सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रविवार छह अगस्त को अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत एक साथ देश के पांच सौ आठ रेल्वे स्टेशनों के पुर्नविकास का शिलान्यास किया जाएगा। गौरतलब हो कि विदिशा जिले की दो रेल्वे स्टेशन विदिशा एवं गंजबासौदा अमृत भारत स्कीम स्टेशन में शामिल है।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आज शनिवार को आयोजन के मद्देनजर किए जा रहे प्रबंधो का पुनः अवलोकन कर जायजा लिया है तथा व्यवस्थाओं के सुधार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्लेटफार्म नम्बर एक पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगा। एक नम्बर प्लेटफार्म पर आने वाली सभी गाडियां प्लेटफार्म नम्बर दो पर आएंगी। उन्होंने यात्रीगणों से अपील की है कि प्लेटफार्म नम्बर दो पर उपस्थित होकर गंतव्य स्थल की टेªन में सवार हो।
विदिशा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर आयोजन के मददेनजर किए गए प्रबंधो के तहत जनप्रतिनिधियों, मीडियाबंधुओं की बैठक व्यवस्था मंच के सामने सुनिश्चित की गई है। वहीं कैमरामेन व फोटोग्राफरो को डी के समीप सुगमता से कार्य संपादन का स्थल चिन्हांकन किया गया है। इसके पीछे अन्य मीडियाकर्मियों की बैठक व्यवस्था को मूर्तरूप दिया गया है।