विदिशा

एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ में: कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया

विदिशा डेस्क :

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनैतिक पार्टी अपनी तैयारियों में जुटी हैं। वहीं, प्रशासन भी अपनी तैयारी में लगा हुआ है। आज (29 अगस्त) को विदिशा में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया।

कलेक्टर व एसपी ने विदिशा विधानसभा, शमशाबाद विधानसभा व बासौदा विधानसभा क्षेत्रों के स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्र इमलिया, करारिया, ताजखजूरी, गुरोद, बेदनखेडी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्र के लिए बुनियादी आवश्यकताओं की भी जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने शासकीय स्कूलों में बनने वाले मतदान केंद्रों में पहुंचकर विद्यार्थियों से भी चर्चा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!